वाराणसी: बीएचयू में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में फिरोज खान की नियुक्ति के मामले में छात्रों का विरोध बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को धरना देने वाले छात्रों ने बीएचयू कैम्पस से बाहर निकलकर लंका चौराहे पर वीसी राकेश भटनागर का पुतला फूंका और वीसी के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों ने फिरोज खान की नियुक्ति की सीबीआई जांच की भी मांग की.
बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति के विरोध में आन्दोलनरत छात्रों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. 16वें दिन भी छात्रों का धरना जारी रहा. शुक्रवार को सड़कों पर डेरा डाले छात्र आक्रोशित नजर आए. वार्ता विफल होने के बाद भी छात्र हनुमान चालीसा का पाठ और हरि कीर्तन करके अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं.
इस मामले में 15 दिन तक धरना स्थल पर ना कोई नारेबाजी की गई और ना ही वीसी के खिलाफ आवाज उठी, लेकिन आज अचानक विरोध करने वाले छात्र बीएचयू के मुख्य द्वार पर पहुंचे और वीसी राकेश भटनागर का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया. छात्रों ने फिरोज खान की नियुक्ति में वीसी पर आर्थिक लाभ लेने का आरोप लगते हुए सीबीआई जांच की मांग की.
वहीं इससे पहले विरोध में धरना दे रहे छात्रों के समर्थन में हिंदू धर्मगुरु भी उतरते नजर आए. शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के प्रमुख शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद धरनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जरूरत पड़ने वह संतों का आह्वान करेंगे. उधर, विरोध कर रहे छात्रों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले- निजी कंपनियों को खुश करने के लिए PSU को बेच रही मोदी सरकार
शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच अवसरवाद का गठबंधन, ये स्थिर सरकार नहीं दे पाएगी- नितिन गडकरी