इलाहाबाद : यूपी के 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए गए. यूपी बोर्ड की दसवीं की टॉपर इलाहाबाद की अंजली वर्मा ने बेहद मुफलिसी की जिंदगी बिताते हुए अभावों व संघर्षों के बीच यह मुकाम हासिल किया है. मूल रूप से अंबेडकरनगर जिले की रहने वाली अंजली के पिता आसाराम किसान हैं. खेती के लिए उनके पास सिर्फ उतनी ज़मीन है जिसमें दो वक्त की रोटी भी बमुश्किल से हो पाती है. इसके बावजूद उन्होंने अंजलि और उसकी बड़ी बहन दीक्षा को पढ़ाई के लिए अम्बेडकरनगर से इलाहाबाद भेजा.
अंजली के पास कोचिंग करने के लिए पैसे नहीं थे
अंजली यहां सलोरी इलाके में परिवार के सात दूसरे बच्चों के साथ दो कमरे के किराए के छोटे से मकान में रहती हैं. एक ही कमरे में परिवार के आठों बच्चे अकेले ही पढ़ाई करते हैं. परिवार की माली हालत ठीक नहीं होने से अंजली के पास कोचिंग करने के लिए पैसे नहीं थे, लिहाजा स्कूल के अलावा वह घर पर रोजाना तकरीबन छह घंटे की पढ़ाई करती थी. खाना बनाने में ज़्यादा वक्त बर्बाद न हो इसलिए अंजलि और उसके साथ के दूसरे बच्चे एक वक्त ही खाना बनाते थे.
साइंटिस्ट बनना चाहती है अंजली
अंजली को यूपी टॉप करने का भरोसा तो नहीं था, लेकिन रिजल्ट बहुत बेहतर आने की पूरी उम्मीद थी. अंजली की खुशी आज इसलिए भी दोगुनी हो गई क्योंकि सुबह ही उनकी मां चक्रवती देवी भी गांव उसके पास इलाहाबाद आ गई थीं. अंजली का सपना साइंटिस्ट बनने का है. इस क्षेत्र में उसके आदर्श पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन डा. एपीजे अब्दुल कलाम हैं. वह उनके जैसी ही बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं.
हाईस्कूल में टॉप करने वाली अंजली वर्मा कहती हैं कि मुझे बेहद खुशी है कि मैने बोर्ड एग्जाम में टॉप किया है. मुझे पता था कि मैं अच्छे अंक हासिल करूंगी. मेरे टीचर ने तैयारी करने में मेरी बहुत मदद की. मैं भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती हूं. मेरे पिता एक किसान हैं लेकिन उन्होंने हर समय मेरा साथ दिया.
इलाहाबाद के ही बीबीएस कॉलेज की स्टूडेंट है अंजली
इलाहाबाद के ही बीबीएस कॉलेज की स्टूडेंट अंजली फिलहाल इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही है. उसका कहना है कि मां-बाप से दूर रहकर इलाहाबाद रहना बेहद मुश्किल काम है. अक्सर वह अकेले में देर तक रोती है पर मां बाप के संघर्षों को याद कर खुद को तसल्ली देते हुए मिशन साइंटिस्ट में जुट जाती है.
योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य ने दी बधाई
अंजली की इस कामयाबी से उसका परिवार और स्कूल भी बेहद खुश हैं. अंजली के टॉप करने पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य व दिनेश शर्मा ने भी फोन कर उसे बधाई दी.
मां-बाप से कोसों दूर मुफलिसी के बीच संघर्ष कर यूपी बोर्ड की टॉपर अंजली ने पाया यह मुकाम
एबीपी न्यूज
Updated at:
30 Apr 2018 09:20 AM (IST)
हाईस्कूल में टॉप करने वाली अंजली वर्मा कहती हैं कि मुझे बेहद खुशी है कि मैने बोर्ड एग्जाम में टॉप किया है. मुझे पता था कि मैं अच्छे अंक हासिल करूंगी. मेरे टीचर ने तैयारी करने में मेरी बहुत मदद की. मैं भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती हूं. मेरे पिता एक किसान हैं लेकिन उन्होंने हर समय मेरा साथ दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -