पटनाः मंगलवार की सुबह तेज़ बारिश से पटना में एक बार फिर ठंड बढ़ गयी है. सुबह से आसमान पर लगातार काले घने बादल छाये रहे. हालांकि तक़रीबन 10:30 बजे से लगातार दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई. बारिश के साथ पटना में तापमान 19 डिग्री रहा. इसी के साथ बिहार में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. अचानक हुई बारिश से किसानों में चिंता की लहर बनी हुई हैं. वहीं तापमान गिरने के साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है.


कई जगहों पर हुई ओलावृष्टि


लगातार हो रही बारिश के साथ बिहार के जिलो में ओला वृष्टि की ख़बर आयी है. भभुआ, सासाराम, मोतिहारी आदि जगहों पर भारी ओलावृष्टि हुई हैं. ओलावृष्टि होने के कारण ठंड में बढ़ोत्तरी की ख़बर सामने आ रही है.


अगले 48 घंटे तक बारिश का अनुमान


बिहार में मंगलवार सुबह से बादल छाए रहे जिसके बाद तेज़ गरज के साथ झमाझम बारिश हुई. हालांकि बीते रविवार यानि 23 फरवरी को भी देर रात हल्की बारिश हुई थी. मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले 48 घंटे तक हल्की बारिश की संभावना है. राजधानी पटना सहित जहानाबाद, वैशाली, हाजीपुर और गोपालगंज सहित कई जिलों में मंगलवार सुबह से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आयी है.


फसलों को हुआ नुक़सान


बिहार में बेमौसम बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. इसके साथ ही अचानक हुई बारिश से रबी फसलों को नुक़सान पहुंचा है. रबी और तिलहन की फसल जिनमें अभी फूल लगे हैं, बारिश के कारण उन फूलों के गिरने की आशंका बन गई है. खासतौर पर चना, मसूर, मटर और सरसों के फूल गिर सकते हैं. जबकि गेहूं की फसल को फ़ायदा हो सकता है. मौसम विभाग की माने तो बिहार में गुरुवार से मौसम के बेहतर होने की संभावना है.