लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने जिम्मेदार पदों पर फेरबदल शुरू कर दिया है. यूपी में नए डीजीपी की नियुक्ति की गई है. 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी सुलखान सिंह को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है. इसके साथ ही वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आदित्य मिश्रा को एडीजी 'लॉ एंड आर्डर' बनाया गया है. कुल 12 अधिकारियों के स्थानांतरण हुए हैं.
1980 बैच के आईपीएस अफसर सिंह सितम्बर 2017 में सेवानिवृत्त होंगे
गृह विभाग के अनुसार सुलखान सिंह को प्रदेश का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर तैनात थे. उनकी छवि एक ईमानदार और सख्त अधिकारी की है. सन 1980 बैच के आईपीएस अफसर सिंह सितम्बर 2017 में सेवानिवृत्त होंगे.
दलजीत सिंह चौधरी को अपर पुलिस महानिदेशक (आर्थिक अपराध शाखा)
सुलखान सिंह जावीद अहमद का स्थान लेंगे, जिन्हें पुलिस महानिदेशक (पीएसी) के पद पर नयी तैनाती दी गयी है. इसके अलावा सरकार ने अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था), दलजीत सिंह चौधरी को अपर पुलिस महानिदेशक (आर्थिक अपराध शाखा) के साथ-साथ लाजिस्टिक्स का अतिरिक्त प्रभार भी दिया है.
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश : छिंदवाड़ा में केरोसिन बांटते वक्त दर्दनाक हादसा, आग लगने से 15 की मौत
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का अध्यक्ष बनाये रखा गया है
वह आदित्य मिश्र का स्थान लेंगे, जिन्हें प्रदेश का नया अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) बनाया गया है. सूर्य कुमार को पुलिस महानिदेशक (अभियोजन) पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का अध्यक्ष बनाये रखा गया है.
जवाहर लाल त्रिपाठी को पुलिस महानिदेशक (अभियोजन) बनाया गया
पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना मुख्यालय) जवाहर लाल त्रिपाठी को पुलिस महानिदेशक (अभियोजन) बनाया गया है. पुलिस महानिदेशक (होमगार्डस) आलोक प्रसाद को वर्तमान पद के साथ पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें : सुलखान सिंह बने यूपी के नए डीजीपी, जावीद अहमद को पीएसी की कमान
भवेश कुमार सिह को अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना) का पद
अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) भवेश कुमार सिह को अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना) के पद पर भेजा गया है. अपर पुलिस महानिदेशक (एटीसी) सीतापुर विजय कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) के पद पर नयी तैनाती दी गयी है. प्रतीक्षारत पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह को पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी पश्चिमी जोन) बनाया गया है.
संजय सिंघल को पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी मध्य जोन) का पद
पुलिस महानिदेशक के सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंघल को पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी मध्य जोन) के पद पर नियुक्त किया गया है. नवनीत सिकेरा को पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी मध्य जोन) लखनउ के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करके पुलिस महानिरीक्षक (वूमेन पावर लाइन) लखनऊ के पद पर बनाये रखा गया है.