नई दिल्ली: गर्मी के मौसम में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल ने ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को बंपर तोहफा दिया है. रेलवे ने इन गर्मियों में आनंद विहार टर्मिनल से दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.


इसमें पहली ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से बिहार के गया स्टेशन के लिए है, जिसका नंबर 04043 है. यह ट्रेन 4 मई से आनंद विहार से शाम 6:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11 बजे गया पहुंचेगी. अगले दिन ही यह ट्रेन 04044 नंबर से गया से दोपहर 1 बजे चलेगी और अगले दिन 5:10 पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. ये ट्रेन कानपुर इलाहाबाद, मुगलसराय, भभुआ रोड, सासाराम और डेहरी आन सोन स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें 8 स्लीपर कोच, चार एसी-3 कोच और दो कोच एसी-2 के होंगे.


तो वहीं 04045 नंबर की दूसरी ट्रेन गोरखपुर के लिए है. ये ट्रेन 7 मई से 25 जून तक आनंद विहार से रात 8 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7:50 पर गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी के समय ये ट्रेन 8 मई से 04046 नंबर से गोरखपुर से सुबह 10:35 बजे चलेगी और अगले दिन 3:35 पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन कानपुर, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 8 स्लीपर कोच, चार एसी-3 कोच और दो कोच एसी-2 के होंगे.


लखनऊ के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें


गर्मियों में हो रही अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायेगा. यह वीकली स्पेशल ट्रेनें हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से चलाई जाएंगी.


निजामुद्दीन-लखनऊ ट्रेन आठ मई से 26 जून के बीच हर सोमवार रात को 8:50 पर निजामुद्दीन से चलेगी और अगले दिन सुबह 6: 25 पर लखनऊ पहुंचेगी. लौटते वक्त यह ट्रेन 11 मई से 29 जून के बीच हर गुरूवार को लखनऊ से शाम 7:30 बजे चलकर अगने दिन 4:45 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी.


आनंद विहार-लखनऊ वीकली स्पेशल ट्रेन 10 मई से 28 जून के बीच हर बुधवार को रात 9:05 मिनट पर आनंद विहार से चलेगी और अगले दिन सुबह 6:25 पर लखनऊ पहुंचेगी. लौटते वक्त नौ मई से 27 जून के बीच यह ट्रेन हर मंगलवार को लखनऊ से शाम 7:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.