नई दिल्ली: क्रिकेटर सुरेश रैना अब यूपी में 'मेरा उत्तर स्वच्छ प्रदेश' चलाते नजर आएंगे. गांधी जयंती के अवसर पर रैना ने उत्तर प्रदेश में स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 'मेरा उत्तर स्वच्छ प्रदेश' अभियान शुरू किया.


एक साल लंबे इस अभियान के माध्यम से रैना ने लोगों से स्वच्छ और बेहतर भारत के लिए उन्हें समर्थन देने का आग्रह किया है.

रैना पहले से ही स्वच्छ भारत मिशन के लिए एम्बेसडर हैं. उनका उद्देश्य राज्य का दौरा करना और युवाओं की स्वच्छता सेना बनाना है. यह सेना दूसरे व्यक्तियों में अपने आसपास स्वच्छता के प्रति दृष्टिकोण को जगाने के लिए जागरूकता और चेतना पैदा करने में मदद करेगी.

पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करना बीजेपी की चुनावी चाल: संजय सिंह

विवेक तिवारी हत्याकांड: सीबीआई जांच के लिए दायर याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

स्वच्छ भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए रैना इस रचनात्मक पहल में शामिल होकर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं और लोगों से अपने स्वयं के उत्तर प्रदेश को स्वच्छ और बेहतर बनाने की अपील कर रहे हैं.

इस अभियान के बारे में रैना ने कहा, "मैं इसे एक्स्ट्रा इनिंग के रूप में मानता हूं. हालांकि इस बार यह अलग है. पिच बड़ी है, चुनौती मुश्किल है और मैं वहां जाकर युवा भारतीयों की एक टीम बनाने जा रहा हूं जो स्वच्छ भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हाथ मिलाएंगे."