पटना: बिहार की राजनीति में चल रही सियासी उठापटक के बीच आज समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने इस्तीफा दे दिया. इस पर नीतीश कुमार की सरकार में बीजेपी कोटे के मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि नैतिकता के आधार पर मंजू वर्मा ने इस्तीफा दिया होगा. इसके साथ ही सुरेश शर्मा ने साफ किया कि न ही मंजू वर्मा और न ही उनके पति से उनकी बात हुई.
सुरेश शर्मा ने कहा, ''इस्तीफा दे दिया यह अच्छी बात है. मैं तो कहता हूं मेरा भी अगर कोई दोष होगा तो जो कार्रवाई होगी मुझे मंजूर होगी.'' मंत्री सुरेश शर्मा मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. बता दें कि सुरेश शर्मा का नाम भी तेजस्वी यादव ने बालिका गृह कांड में लिया था. इस पर सुरेश शर्मा ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है. मुजफ्फरपुर कांड का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर भी मुजफ्फरपुर का रहने वाला है.
मंत्री सुरेश शर्मा ने सफाई दी है कि वो और ब्रजेश ठाकुर एक शहर के हैं लेकिन उनका कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा, ''मैं स्पष्ट कर चुका हूं कि मेरा कोई भी संबंध किसी तरह से नहीं था. हां कभी हो सकता है कि पत्रकार के नाते पहुंच गए हो लेकिन मेरे उनसे कोई ताल्लुकात नहीं थे.''
जब ये सवाल पूछा गया कि आपको लगता था कि इस तरह का कारोबार या बच्चों के साथ ऐसा हादसा होगा. इस पर सुरेश शर्मा ने कहा, ''अगर मुझे लगता तो मैं उस पर पहले कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा करता. कहीं से भी कोई बात की जानकारी नहीं मिली थी.''