रांची: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री और बीजेपी नेता सूर्य प्रताप शाही ने दावा किया कि उनकी सरकार आगामी दो सालों में प्रदेश की विकास दर बढ़ा कर साढ़़े आठ प्रतिशत तक ले जायेगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्य की विकास दर पूरे देश में चौथे स्थान पर है और आगामी दो बरसों के भीतर विकास दर को साढ़़े आठ प्रतिशत तक ले जाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है.
प्रयागराज में लगने जा रहे कुंभ के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री समेत यहां के लोगों को आमंत्रित करने आये उत्तर प्रदेश के मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश की पूर्व की बसपा और सपा सरकार ने राज्य की आर्थिक स्थिति खस्ताहाल कर दी थी, जिसे बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फिर से पटरी पर लाई है.
उन्होंने कहा कि हनुमान को किसी जाति के दायरे में नहीं रखा जा सकता है, वे सभी की आत्मा में बसते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया था. उन्होंने राम मंदिर के सवाल पर कहा कि बीजेपी इसके प्रति संकल्पबद्ध है.
शाही ने सीएम और राज्यपाल समेत प्रदेशवासियों को कुंभ के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कुंभ में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया और कहा कि यूपी सरकार सुरक्षा, सुविधाओं के लिए पूरी तरह तैयार है.