पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने आज बिहार विधान परिषद में लालू और उनके पूरे परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोगों ने देखा कि कैसे आरजेडी के गुंडों ने विधानसभा में बांह मरोड़ दिया था. मोदी ने कहा कि लालटेन युग चला गया अब फिर से लौटने वाला नहीं है.
लालू के जेल से निकलने की गुंजाइश नहीं
सुशील कुमार मोदी ने कहा,'' एक जमाना था कि पशुपालन मंत्री को जेल जाना पड़ा था. आज भी वो जेल में बंद है. लेकिन हमारे सरकार बनने के बाद कोई चारा घोटाला नही हुआ. कोई अवैध निकासी नही हुई. ये है नीतीश कुमार का सरकार. ये है बीजेपी जदयू की सरकार. महोदय जो चारा घोटाला हुआ उसके अंदर से 11 सौ करोड़ रुपये निकाल लिए गए. अभी लालू जी जेल में बंद हैं. बाहर निकलने की कोई गुंजाइश नही है.
नीतीश कुमार की सरकार में 15 साल काम हुआ
सुशील कुमार मोदी ने कहा,''RJD ने तो न कभी बाढ़ पीड़ितों की सुध ली और न बाढ़ पीड़ितों के आवाज को उठाया. ये बिहार के मुख्यमंत्री ही थे जिन्होंने आपदा पीड़ितों पर 3 हजार 374 करोड़ रुपये खर्च किए.'' लालू यादव के चरवाहा विद्यालय का जिक्र करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा,''ये चरवाहा विद्यालय की बात करते हैं उसे हमने बंद नहीं किया. ये तो इन्हीं के शासन काल में शुरू हुआ और बंद भी हुआ. राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री रहते इसे बंद किया गया. मैं आपसे जानना चाहता हूं कि आपके कार्यकाल में ये क्यों बंद हुआ. मैं कांग्रेस राजद से पूछना चाहता हूं कि 15 सालों में कोई इंजीनियरिंग कॉलेज क्यों स्थापित नही किए, अभी हर जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज खुल गए हैं, उसके अलावा मेडिकल कॉलेज भी खुले.
हमारे राज में दलितों का नरसंहार नही हुआ
सुशील कुमार मोदी ने कहा,'' ये इनके कार्यकाल में 1995 से लेकर 2005 के बीच दलितों के साथ नरसंहार का सिलसिला चला. 1996 में बथानी टोला में 21 दलित मारे गए. 1997 में बाथेपुर में 58 और मियांपुर में 32 शंकर बिगहा में 23 नारायण पुर में 11 दलितों को रात के अंधेरे में पंक्ति में खड़ा कर गोलियों से भून दिया गया था. ये दलित की बात करते हैं, इन्होंने 23 साल तक पंचायत चुनाव नही कराया. न ही नगर निकाय चुनाव ही हुए. 23 वर्षो तक चुनाव नही कराने के कारण पिछड़े आरक्षण से वंचित हो गए और वित्त विभाग से मिलने वाले अरबो के राशि से भी वंचित हो गया.
लालू को जेल भिजवाने में शिवानन्द तिवारी की भूमिका सबसे बड़ी
आगे उन्होंने पटना के जलजमाव से बचाने के लिए किए गए उपायों पर विस्तार से चर्चा किया. फिर लालू यादव को निशाने पर लेते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा,'' राजद को इस बात से तकलीफ है कि लालू यादव को जेल जाना पड़ा. हमलोग ने उन्हें जेल नहीं भेजा. अगर लालू यादव ल गए हैं तो उसमें शिवानंद तिवारी की सबसे बड़ी भूमिका है. हमने तो विपक्ष के नाते अपने कर्तव्य का निर्वाह किया. हमने मामलों को उजागर किया, हमने सारे कागजात को लोगो को सामने रखने का काम किया पर सजा कोर्ट ने देने का काम किया.''
तेजस्वी आपका जेल जाना तय है.
सुशील कुमार मोदी ने कहा,'' कानून के दायरे से जितने दिन आप बच सकते है बचिए पर ज्यादा दिन नही बच सकते. मैं चुनौती देता हूं कि कोई नीतीश कुमार पर अंगुली तक उठा दे. 15 साल में एक भी भ्रष्टाचार के आरोप नही है. सृजन घोटाला की बात करे तो उसके कार्यालय के लिए जमीन आवंटित राबड़ी देवी के सरकार में हुआ था.
जब आरजेडी के गुंडों ने मेरी बाहें मरोड़ी थी
आगे उन्होंने ने खुद को बिहार के विकास के लिए काम करते रहने के लिए प्रतिबद्ध बताते हुए कहा,'' वो दिन दूर नही होगा जब हम बिहार को विकसित राज्य के श्रेणी लाकर खड़ा करेंगे. विपक्ष के लोगो ने जिस तरह की नारेबाजी की जिस तरह वेल आकर नारा लगाते रहे उससे हम डिगने वाले नहीं हैं. वो जमाना विजेन्द्र बाबू और हमलोग ने भी देखा है कि जब नेता प्रतिपक्ष के कुर्सी पर आकर राजद के गुंडे विधायकों ने मेरे हाथ को मरोड़ने का काम किया था. वो दिन लौटकर नही आने देंगे. लालटेन युग बिहार में अब कभी लौट कर नही आयेगा. बिहार अब एलईडी से आगे की दिशा में बढ़ चुका है .