लालू के बेटों में संत्ता संघर्ष शुरू, आखिर तेज प्रताप RJD की बैठक में क्यों नहीं गए: सुशील मोदी
सुशील मोदी लगातार लालू परिवार पर हमला बोलते रहे हैं. चाहे वह चारा घोटाला का मामला हो या फिर रेलवे टेंडर के बदले जमीन का मामला हो, लालू यादव का परिवार और खासकर तेजस्वी यादव उनके निशाने पर रहते हैं.
नई दिल्ली: बुधवार को गया में बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की संपन्न हुई बैठक के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने लालू परिवार पर जम कर निशाना साधा और कहा कि लालू परिवार में महाभारत शुरू हो चुका है. वहीं गुरुवार को एक बार फिर सुशील मोदी ने लालू परिवार पर हमला किया. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह करुणानिधि की मृत्यु के बाद स्टालिन और अलागिरी में सत्ता संघर्ष प्रारंभ हो गया वही हाल लालू के बेटों का है. आख़िर तेज़ प्रताप बंद और RJD की घर में हो रही बैठक में क्यों नहीं गए?
सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ''जिस तरह करुणानिधि की मृत्यु के बाद स्टालिन और अलागिरी में सत्ता संघर्ष प्रारंभ हो गया वही हाल लालू के बेटों का है।आख़िर तेज़ प्रताप बंद और RJD की घर में हो रही बैठक में क्यों नहीं गए ? सिताब दीयारा तक की पद यात्रा का क्या हुआ?''
जिस तरह करुणानिधि की मृत्यु के बाद स्टालिन और अलागिरी में सत्ता संघर्ष प्रारंभ हो गया वही हाल लालू के बेटों का है।आख़िर तेज़ प्रताप बंद और RJD की घर में हो रही बैठक में क्यों नहीं गए ? सिताब दीयारा तक की पद यात्रा का क्या हुआ ?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 13, 2018
बता दें कि सुशील मोदी लगातार लालू परिवार पर हमला बोलते रहे हैं. चाहे वह चारा घोटाला का मामला हो या फिर रेलवे टेंडर के बदले जमीन का मामला हो, लालू यादव का परिवार और खासकर तेजस्वी यादव उनके निशाने पर रहते हैं. इसके अलावा सुशील मोदी ने बुधवार को बिहार में महागठबंधन पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन टूट चुका है. जेडीयू महागठबंधन का चेहरा था जिसपर पिछले चुनाव में बड़ी जीत मिली थी. दूसरी ओर नीतीश कुमार के आने से एनडीए और मजबूत हुआ है.