एक्सप्लोरर
Advertisement
सुशील मोदी ने तेजस्वी पर बोला हमला, कहा- आरजेडी ने निकाय चुनाव में क्यों नहीं दिया था आरक्षण
बता दें कि बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पटना में अति पिछड़ा सम्मेलन में कहा कि अगर सूबे में आरजेडी की सरकार बनी तो तमिलनाडु की तर्ज पर आरक्षण 69 प्रतिशत किया जाएगा.
पटनाः बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर राजनैतिक हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की तर्ज पर आरक्षण का सपना दिखाने वाले तेजस्वी को बताना चाहिए कि सूबे के निकाय चुनाव में उनकी पार्टी की सरकार ने आरक्षण क्यों नहीं दिया था. ट्विटर के जरिए लालू परिवार पर हमला बोलते हुए उप-मुख्यमंत्री ने कहा, ''अतिपिछड़ा सम्मेलन में तमिलनाडु की तरह 69 फीसद आरक्षण दिलाने का सपना दिखाने से पहले तेजस्वी यादव को बताना चाहिए था कि लालू प्रसाद ने बिहार के निकाय चुनाव में पिछड़ों-दलितों को आरक्षण क्यों नहीं दिया था? संविधान की हत्या कौन कर रहा था.''
इतना ही नहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ''बिहार के लाखों गरीबों, पिछड़ों-अतिपिछड़ों को गुमराह कर करोड़ों की बेनामी सम्पत्ति बनायी गई, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भ्रष्टाचार को सामाजिक न्याय की चादर से ढकने की कोशिश की. जब पार्टी प्रमुख ने परिवार के बड़े पुत्र की अनदेखी कर छोटे को आगे बढाया.''अतिपिछड़ा सम्मेलन में तमिलनाडु की तरह 69 फीसद रिजर्वेशन दिलाने का सपना दिखाने से पहले तेजस्वी यादव को बताना चाहिए था कि लालू प्रसाद ने बिहार के निकाय चुनाव में पिछड़ों-दलितों को आरक्छन क्यों नहीं दिया था? संविधान की हत्या कौन कर रहा था..... pic.twitter.com/lncm77dtpp
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 3, 2018
बता दें कि बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पटना में अति पिछड़ा सम्मेलन में कहा कि अगर सूबे में आरजेडी की सरकार बनी तो तमिलनाडु की तर्ज पर आरक्षण 69 प्रतिशत किया जाएगा. सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के बारे में विपक्षी दल यह भ्रम फैलाने को कोशिश करते हैं कि आरजेडी केवल यादवों और मुस्लिमों की पार्टी है.बिहार के लाखों गरीबों, पिछड़ों-अतिपिछड़ों को गुमराह कर करोड़ों की बेनामी सम्पत्ति बनायी गई, लेकिन राजद ने भ्रष्टाचार को सामाजिक न्याय की चादर से ढकने की कोशिश की। जब पार्टी प्रमुख ने परिवार के बड़े पुत्र की अनदेखी कर छोटे को आगे बढाया और जब परिवार ...... pic.twitter.com/7Lu1CoBfcV
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 3, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion