इतना ही नहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ''बिहार के लाखों गरीबों, पिछड़ों-अतिपिछड़ों को गुमराह कर करोड़ों की बेनामी सम्पत्ति बनायी गई, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भ्रष्टाचार को सामाजिक न्याय की चादर से ढकने की कोशिश की. जब पार्टी प्रमुख ने परिवार के बड़े पुत्र की अनदेखी कर छोटे को आगे बढाया.''
बता दें कि बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पटना में अति पिछड़ा सम्मेलन में कहा कि अगर सूबे में आरजेडी की सरकार बनी तो तमिलनाडु की तर्ज पर आरक्षण 69 प्रतिशत किया जाएगा.
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के बारे में विपक्षी दल यह भ्रम फैलाने को कोशिश करते हैं कि आरजेडी केवल यादवों और मुस्लिमों की पार्टी है.