बिहार से बाहर फंसे लोगों को लाने के लिए सुशील मोदी ने की स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग
लॉकडाउन के चलते बिहार से बाहर फंसे लोगों को वापस लाने के लिए सरकार ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं.
पटना: गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन में सशर्त ढील दे दी है. जिसके बाद दूसरे राज्यों में फंसे लोग अपने गांव वापस जा सकेंगे. हालांकि पहले बिहार सरकार दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को बुलाने में सहमत नजर नहीं आ रही थी, लेकिन अब सरकार की एडवाइजरी के बाद राज्य सरकार ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं.
सुशील मोदी ने स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की
केंद्र सरकार द्वारा बाहर फंसे लोगों को अपने राज्य में आने की अनुमति देने के बाद बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है. एक वीडियो जारी सुशील मोदी ने स्पष्ट किया कि सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन और बाहर फंसे छात्र-छात्राओं और प्रवासी मजदूरों और लोगों को बसों से लाने में छह से सात दिन कम से कम लग जाएंगे. इसलिए मैं भारत सरकार से यह मांग करता हूं की वैसे लोगों जो बिहार के बाहर सुदूर क्षेत्रों में फंसे लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएं.
बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि बिहार के बाहर जो 27 लाख लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री के पास सहायता के लिए आवेदन किया है, उनमें से पांच लाख लोग सिर्फ दिल्ली में ही हैं. महाराष्ट्र से दो लाख 68 हजार, कर्नाटक से एक लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन दिया है. इसलिए इन लोगों को बसों से लाने में महीनों लग जाएंगे. वहीं अगर स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है तो यह जल्दी ही अपने राज्य वापस आ सकेंगे.
राज्यों में 19 नोडल अफसरों की नियुक्ति
बिहार के बाहर फंसे लोगों के लिए दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के लिए पलका सहनी और शैलेंद्र कुमार, जम्मू कश्मीर लद्दाख के लिए शैलेंद्र कुमार, पंजाब के लिए मानवजीत सिंह ढिल्लो, हरियाणा के लिए दिवेश सेहरा, राजस्थान के लिए प्रेम सिंह मीणा, गुजरात के लिए बी कार्तिकेय, उत्तराखंड के लिए विनोद सिंह गुंजियाल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए राम चंद्रटू डू, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए के सेंथिल कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.
इसके अलावा कर्नाटक के लिए प्रतिमा एस वर्मा, महाराष्ट्र और गोवा के लिए आदेश तितरमारे, केरला के लिए सफीना एन, उत्तर प्रदेश के लिए विनोद सिंह गुंजियाल और अनिमेष पराशर, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए मयंक बरवाड़ा, उड़ीसा के लिए अनिरुद्ध कुमार, झारखंड के लिए चंद्रशेखर, पश्चिम बंगाल के लिए आईपीएस अफसर किम को नोडल अफसर के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके आलावा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल और सिक्किम के लिए आनंद शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
पप्पू यादव बोले- बिहार सरकार आत्मसमर्पण कर दे, मैं पूरे देश में फंसे एक-एक बिहारी को ले आऊंगा