सुशील मोदी ने महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद मनाया जश्न, बांटी मिठाईयां
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के पद की शपथ ली. महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद सुशील मोदी ने बिहार में बीजेपी दफ्तर में मिठाई बांटी.
![सुशील मोदी ने महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद मनाया जश्न, बांटी मिठाईयां Sushil Modi distributes sweets after government formation in Maharashtra सुशील मोदी ने महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद मनाया जश्न, बांटी मिठाईयां](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/23173603/sushil-modi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: महाराष्ट्र में एक बड़े राजनीतिक बदलाव के बाद यहां सरकार का गठन हुआ. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. साथ ही एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनने पर बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पटना बीजेपी दफ्तर में मिठाईयां बांटी. यहां बीजेपी दफ्तर में महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने को लेकर जश्न का माहौल भी दिखा. यहां आतिशबाजी भी की गई. यहां सुशील मोदी ने प्रसन्न मुद्रा में कहा कि मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए देवेन्द्र फड़नवीस को बधाई.
Congratulations @Dev_Fadnavis .Sharad Pawar like Nitish Kumar knew that BJP is more reliable then Congress.Shiv Sena was like RJD.Very difficult to work with party like SSor RJD full of lumpens.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 23, 2019
उन्होंने कहा कि आज महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोई खुश होगा तो स्वर्ग में बाल साहब ठाकरे होंगे. सुशील मोदी ने कहा कि अमित शाह ने एक बार और दिखला दिया कि वो राजनीति के अकेले चाणक्य हैं. बता दें कि इससे पहले सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि शरद पवार और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार एक जैसे हैं जबकि लालू यादव की पार्टी आरजेडी और शिवसेना एक जैसी पार्टी है.
यह भी पढ़ें-
बिहार की मंत्री की बात नहीं सुन रहे पुलिस अधिकारी, परेशान मिनिस्टर ने CM से लगाई गुहार
बिहार पुलिस ने खास अंदाज में 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)