प्रियंका गांधी पर विनोद नारायण झा के बयान को सुशील मोदी ने बताया गलत
वहीं विनोद नारायण झा के बयान की निंदा करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मांग की कि सीएम नीतीश कुमार माफी मंगवाएं.
पटना: प्रियंका गांधी पर बीजेपी के सीनियर नेता और कैबिनेट मंत्री विनोद नारायण झा के बयान को डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने गलत बताया है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि डुप्लीकेट, डुप्लीकेट ही रहता है. उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्च्न और सचिन तेंदुलकर के भी डुप्लीकेट हैं लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता. प्रियंका में इंदिरा की छवि देखने वालों के हाथ निराशा ही लगेगी.
बता दें कि इससे पहले अपने एक ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा था कि किसी की तरह दिखने से अगर कोई उसके जैसा काबिल हो जाता तो हमारे पास कई अमिताभ बच्चन और कई विराट कोहली होते. राजनीति में भी डुप्लीकेट नहीं चलता.
इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि वे पिछड़े समुदाय से आने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. सुशील मोदी ने कहा कि भारत सरकार 2021 में जातीय आधार पर जनगणना करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पहले से मिल रहे 50 फीसदी आरक्षण के दायरे को बढ़ाने के लिए संवैधानिक प्रावधान की वकालत करेंगे.
विनोद नारायण झा ने क्या कहा था?
मंत्री विनोद नारायण झा ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि सुंदर चेहरे के आधार चुनाव नहीं जीते जाते हैं. उन्होंने कहा, ''सुंदर चेहरे के आधार चुनाव नहीं जीते जाते हैं. प्रियंका, भ्रष्ट रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी हैं जिनका नाम जमीन घोटाले में है.'' वहीं विनोद नारायण झा के बयान की निंदा करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मांग की कि सीएम नीतीश कुमार माफी मंगवाएं.
यह भी देखें