पटना: बीते दिनों में बिहार में महागठबंधन के भीतर से भी सीएम उम्मीदवार को लेकर तकरार सामने आई. पहले ये एनडीए में देखने को मिला जब नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने बयान दिया. हालांकि बाद में सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ही 2020 में एनडीए के कैप्टन होंगे. एक बार फिर सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को चेहरा बताया है.
सुशील मोदी ने विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बिहार में नीतीश कुमार का विकल्प नहीं दे पाएगा. सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ''जैसे संसदीय चुनाव से पहले विरोधी दलों के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प नहीं दे पाये, उसी तरह महागठबंधन बिहार में नीतीश कुमार का विकल्प नहीं दे पाएगा और एनडीए विधानसभा चुनाव में संसदीय चुनाव की सफलता को शानदार आंकड़ों के साथ दोहरायेगा.''
बिहार में महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, आरएलएसपी, हम और वीआईपी शामिल हैं. इसमें से आरजेडी ने ये पहले ही एलान कर दिया है कि तेजस्वी यादव ही 2020 में उनकी पार्टी का चेहरा होंगे. लेकिन बाकी दल ने अभी तक इसे स्वीकार नहीं किया है. हम पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हाल ही में कहा था कि तेजस्वी यादव की उम्मीदवारी अभी फाइनल नहीं है. उन्होंने यहां तक कहा था कि अन्य विकल्पों पर विचार किया जाएगा. एक बार तो मांझी ने ये भी कह दिया था कि अगर सूबे में महागठबंधन जीतता है तो वे भी सीएम पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. सुशील मोदी ने महागठबंधन के भीतर सीएम पद को लेकर जारी इस तरकार पर ही निशाना साधा है.
इसके अलावा महागठबंधन में शामिल आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी सीएम पद को लेकर अपनी पार्टी का मत अभी तक सामने नहीं रखा है. वहीं कांग्रेस ने भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या महागठबंधन में शामिल पार्टियां आरजेडी के 'चेहरे' के चेहरे को स्वीकार करती है?
यह भी देखें