पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आज विधान सभा में कहा कि नीतीश कुमार ही 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. आज सुशील मोदी ने इस बारे में एक प्रेस रिलीज भी जारी की. उन्होंने साफ किया कि जेडीयू और बीजेपी के बीच सब ठीक है और आरजेडी डूबता नाव है. दरअसल रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता सिद्दीकी की मुलाकात के बाद बिहार की राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा हो रही है. ऐसे में सुशील मोदी का ये बयान काफी महत्वपूर्ण है.


सुशील मोदी ने कहा, ‘’ बिहार की जनता तुलना कर तय करेगी कि 2005 के पहले के 15 साल और उसके बाद के 15 साल के कार्यकाल में किस सरकार ने बेहतर कार्य किया है. पहले के 15 साल वाली सरकार ने बिहार को शमशान बना कर छोड़ दिया था, जिसका नतीजा हुआ कि 2005 में जब जदयू-भाजपा गठबंधन की नई सरकार आई तो उसे हर कार्य ‘प्रारंभ से प्रारंभ’ करना पड़ा था.’’


डिप्टी सीएम ने कहा कि भ्रम फैलाया जा रहा है मगर तय है कि अगला 2020 का विधान सभा चुनाव गठबंधन के तहत नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. लोकसभा की एक सीट पर सिमट जाने वाले महागठबंधन की डूबती नाव पर भला कौन सवारी करना चाहेगा? सरकार की जितनी भी लोक कल्याणकारी योजनाएं हैं उन सबको यह सरकार पूरा करेगी.


विधान मंडल के मौजूदा सत्र से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अनुपस्थित रहने पर तंज कसते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज 17 वें दिन भी वे सदन में नहीं आए. क्या कारण है, बीमार है या कुछ और? नेता प्रतिपक्ष न बजट और न ही किसी अन्य चर्चा में एक शब्द बोले हैं. लगातार 17 दिनों तक सदन से नेता प्रतिपक्ष का अनुपस्थित रहना इतिहास में दर्ज होगा.