(Source: Poll of Polls)
जातिगत जनगणना के बाद SC/ST के आरक्षण के कोटे को बढ़ाया जाएगा- सुशील मोदी
हाल ही नीतीश कुमार ने कहा था कि 2021 में जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए. वहीं बिहार में जेडीयू की विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पूर्व में की गई जातिगत जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग उठाती रही है.
नई दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि 2021 की जनगणना जाति आधारित होगी. 1931 के बाद पहली बार देश में जाति आधारित जनगणना होगी. सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि जातीय जनगणना के बाद SC/ST समाज के आरक्षण के कोटे को बढ़ाया जाएगा. अगले पंचायत चुनाव में अतिपिछड़ा समाज के लोगों के कोटे को बढ़ाने का काम NDA सरकार करेगी.
नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने निर्णय लिया है कि 2021 की जनगणना जाति आधारित होगी। 1931 के बाद पहली बार देश में जाति आधारित जनगणना होगी। 9/1 Contd...
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 23, 2019
जातीय जनगणना के बाद SC/ST समाज के आरक्षण के कोटे को बढ़ाया जाएगा। अगले पंचायत चुनाव में अतिपिछड़ा समाज के लोगों के कोटे को बढ़ाने का काम NDA सरकार करेगी। 10/1 Contd...
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 23, 2019
अपने एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, ''आजादी के बाद पहली बार कोई गरीब और पिछड़े समाज का बेटा देश की गद्दी पर बैठा है. जो भ्रष्टाचारी और वंशवादी पार्टियों के आंखो का कांटा बना है. पिछले लोकसभा चुनाव में BJP को 31 सीटें मिली और आज हमारे साथ जनता दल यू और लोक जनशक्ति पार्टी भी है.
बता दें कि हाल ही नीतीश कुमार ने कहा था कि 2021 में जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए. वहीं बिहार में जेडीयू की विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पूर्व में की गई जातिगत जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग उठाती रही है.
यह भी देखें
(नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)