पटना: बिहार की राजधानी पटना की हालत को लेकर लोगों के निशाने पर आए राज्य डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पटना को इस कठिन दौर से निकालने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि काम करने वालों से ही लोग अपेक्षा करते हैं. चुनौती को अवसर में बदलेंगे. गौरतलब है कि पटना में जलजमाव को लेकर नीतीश कुमार की सरकार निशाने पर है. सुशील मोदी के खिलाफ भी लोगों में नाराजगी है.


सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ''चुनौती को अवसर में बदलेंगे. समस्याओं का समाधान भी हम ही लोग करेंगे. काम करने वालों से ही लोग अपेक्षा करते हैं. कठिन दौर से बिहार को निकाला है. इस दौर से भी पटना को निकालेंगे.''






उधर आज सुशील मोदी के पड़ोसियों ने उनके आवास का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. लोगों ने कहा कि जिस इलाके में खुद राज्य के डिप्टी सीएम रहते हों और वही डूब जाए तो इससे बड़े दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती है. आक्रोशित लोगों ने जलजमाव से हुए सामान के नुकसान के भरपाई की मांग की और कहा कि अगर सरकार जल्द भरपाई नहीं करती है तो वे आंदोलन करेंगे.


इससे पहले पिछले दिनों सुशील मोदी तब लोगों के निशाने पर आ गए थे जब वे अपने पड़ोसियों की परवाह किए बगैर खुद का रेस्क्यू करवाकर निकल गए थे. सुशील मोदी को उनके आवास से एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया था. इसके उनके पड़ोसियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि मुश्किल घड़ी में सुशील मोदी ने तो पड़ोसी होने का भी फर्ज नहीं निभाया और बिना हमारी परवाह किए अकेले निकल गए.


बता दें कि पटना की हालत को लेकर न सिर्फ विपक्ष बल्कि बीजेपी के ही कुछ नेताओं ने राज्य की सरकार को निशाने पर लिया. खासकर गिरिराज सिंह ने तो नीतीश कुमार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि प्रकृति ने नहीं बल्कि सरकार की नाकामी की वजह से पटना डूबा. बाद में जेडीयू ने कहा था कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को गिरिराज सिंह को चुप कराएं.


यह भी देखें