पटना: बिहार में बाढ़ की वजह से आई तबाही का खौफनाक मंजर पूरी दुनिया देख रही है लेकिन बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी फिल्मी देखने में मगन हैं. बिहार के गणितज्ञ आंनद पर बनी फिल्म सुपर 30 के एक्टर ऋतिक रोशन के स्वागत से लेकर फ़िल्म देखने में सारा दिन बिता देते हैं. जब विधानसभा में विपक्ष इसे लेकर सवाल उठाता है तो सत्ता पक्ष इसे व्यक्तिगत बात बताकर ढंकने की कोशिश करता है. इतना ही नहीं राज्य सरकार इस फ़िल्म को बिहार में टैक्स फ्री कर देती है. सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार भी अपने सहयोगियों के साथ ये फिल्म देखने वाले थे लेकिन ऐन वक्त में ये कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.
राज्य सरकार के मंत्री विनोद सिंह को इसमें कुछ गलत नज़र नहीं आता है. विनोद सिंह कहते हैं है कि सुपर 30 फिल्म एक गरीब व्यक्ति पर आधारित फिल्म है और ये बताता है कि एक गरीब नीचे से ऊपर कैसे जाता है. वहीं जेडीयू नेता और मंत्री श्याम रजक ने कहा कि फिल्म देखना और नहीं देखना ये व्यक्तिगत बातें हैं. सरकार काम के लिए है और वह काम कर रही है. बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने कहा कि वे खुद भी मुजफ्फरपुर के प्रभारी होने के नाते वहां गए.
श्याम रजक ने कहा कि बाढ़ की समीक्षा हुई है और सीएम ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सभी लोगों को काम में लगाया हुआ है. मुख्यमंत्री का मानना है कि बिहार की जो संपत्ति है उसपर पहला हक आपदा पीड़ितों का है और उसी ढंग से कार्य हो रहा है.
बीजेपी नेता संजय सरावगी ने कहा कि जो समाज में पढ़ नहीं सकते हैं, उस तरह के मुद्दों पर फिल्म बना है. बिहार में फिल्म टैक्स फ्री किया गया है. उन्होंने कहा, ‘’मुझे लगता है कि 15 सालों में ऐसी ये पहली फ़िल्म है इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि इसमें ऐसी कोई बात नहीं है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए उनको कुछ बोलना है तो बोलते रहें.’’ बीजेपी नेता ने कहा, ‘’ये फ़िल्म राज्य पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म से बिहार, पूरे देश को संदेश देता है.’’
बता दें कि फिल्म के अभिनेता ऋतिक रोशन जब पटना पहुंचे थे तो सुशील मोदी के मुलाकात कर उनके बेहतरीन अभिनय के लिए बधाई दी थी. उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि आनंद कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देकर बिहार के गौरव को बढ़ाया है.
बिहार के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह है और नई जगहों पर भी यह बाढ़ का फैलाव जारी है. उस हालत में उपमुख्यमंत्री अपने सहयोगियों के साथ फिल्म देख रहे हैं. कलाकार की अगुवाई में लगे हैं तो आप आप समझ सकते हैं कि ये सरकार कितनी सीरियस है. एक तरफ आप देख रहे हैं कि बाढ़ में एक बच्चा दरभंगा में कैसे मर गया, मेरी समझ से इस राज्य के लिए इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात और कुछ नहीं हो सकती.’’