बहराइच: यूपी की एक और बेटी दहेज की भेंट चढ़ गई. दहेज हत्या का ताजा मामला यूपी के बहराइच जिले का है. जहां थाना मटेरा इलाके के शंकरपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. महिला के मायके वालों का आरोप है कि दहेज लोभी ससुराली वालों ने उसकी हत्या कर दी.
मृतिका के परिजनों का आरोप
मृतिका मनतशा के परिजनों का कहना है कि ससुराल पक्ष के द्वारा बार-बार दहेज की मांग की जा रही थी और दहेज न मिलने की दशा में लगातार मनताशा को प्रताड़ित किया जा रहा था.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.
श्रावस्ती में भी विवाहिता की संदिग्ध मौत
इससे पहले यूपी के श्रावस्ती से भी एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों की मौत की खबर सामने आई. इस केस में भी महिला के परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: