नई दिल्ली: केन्द्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार तीसरे साल मध्य प्रदेश के इंदौर को भारत के सबसे साफ शहर का दर्जा मिला है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को एक कार्यक्रम में 'द स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड' 2019 प्रदान किया. सबसे स्वच्छ राजधानियों में भी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहले स्थान पर है.
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद क्षेत्र को 'सबसे स्वच्छ छोटा शहर' घेाषित किया गया. उत्तराखंड के गौचर को 'सर्वश्रेष्ठ गंगा शहर' घोषित किया गया. केन्द्रीय आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय ये पुरस्कार प्रदान करता है.
केन्द्रीय आवास मंत्री हरदीप पुरी ने इंदौर को बधाई देते हुए कहा, ''बेहद शानदार! लगातार तीसरे साल इंदौर भारत का सर्वाधिक स्वच्छ शहर बना. स्वच्छ भारत को जन आंदोलन बनाने के लिए इंदौर के स्वच्छाग्राहियों को उनकी बेजोड़ लगन और भागीदारी के लिए बधाई.''
यह भी देखें