झांसी: खुद को बुंदेलखंड का योगी घोषित कर चुके एक स्वयंभू महंत अर्पित दास महाराज ने जमीन कब्जा करने को लेकर जमकर फायरिंग की.पुलिस ने बाबा और उसके गैंग को पकड़कर थाने में बंद कर दिया. आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.शहर से करीब 65 किमी दूरी पर स्थित मऊरानीपुर कोतवाली के एसएचओ के के पांडेय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि योगी अर्पित दास महाराज कस्बा रानीपुर निवासी बृजलाल कुशवाहा की पांच बीघा जमीन कब्जा करने गया था.



विरोध करने पर उसने दर्जनभर असलहधारी साथियों के साथ कुशवाहा परिवार को दहशतजदा करने के लिए हवाई फायरिंग कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाबा और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया है.



बाबा और उसके गैंग से 3 राइफलें बरामद की गई है. ये कोई मामूली बाबा नहीं है. अप्रैल 2018 में यह यूपी के सीएम योगी के साथ दतिया पीताम्बरा पीठ पहुंचा था. यही नहीं बाबा सीएम आवास में भी योगी आदित्यनाथ से मिला. अर्पितदास गृह मंत्री राजनाथ सिंह और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का खुद को बेहद करीबी बताता है. इसी का वह मासूम जनता पर रौब झाड़ता है. अर्पित महाराज झांसी के एक मंदिर में रहता है.



इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा 
पुलिस ने महंत अर्पित महाराज, मोहित महाराज, कल्पित, रामनरेश, मदनपाल, जावेद, देवेन्द्र सिंह, राजेन्द्र तिवारी, निक्की, आकाश, अशोक, मलखान, को गिरफ्तार कर लिया है. गैंग पर धारा 307, 452, 147, 148, 149, 323, 504, 506, 171 आईपीसी के तहत दर्ज कर लिया है.