वाराणसी: एक हफ्ते के अंदर ही दूसरी बार वारणसी पहुंचे सीएम योगी की यात्रा विवादों में घिर गई है. विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट का विरोध और धरोहर बचाओ आंदोलन की अगुवाई कर रहे स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद को सीएम से मिलने से रोक दिया गया. इससे नाराज स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद ने कहा कि सीएम ने उन्हें मिलने के बुलाया और फिर पुलिस ने उन्हें मिलने से रोक दिया. स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद ने सीएम योगी की तुलना औरंगजेब और उन विदेशी आक्रांताओं से की, जिन्होंने भारत पर हमले कर मंदिर तोड़े थे.


मलदहिया इलाके में पहुंचते ही पुलिस ने स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद को आगे बढ़ने से रोक दिया
स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के खिलाफ जनजागरण के लिए इन दिनों शहर में पैदल घूम कर देवदर्शन कर रहे हैं. इसी के चलते वे सीएम योगी से मिलने के लिए किसी गाड़ी में न जाकर, अपने अनुयायियों के साथ पैदल ही सर्किट हाउस के लिए निकले. वे लक्सा स्थित प्रसिद्ध लक्ष्‍मी कुंड से सर्किट हाउस जाने को पैदल निकले तो उनके साथ बड़ी संख्‍या में लोग साथ हो लिए. इसी बीच मलदहिया इलाके में पहुंचते ही उन्हें पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया.


पुलिस का तर्क था कि जिन लोगों को सीएम से मुलाकात की परमिशन मिली है, सिर्फ वही सर्किट हाउस जा सकते हैं. इस स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद ने कहा कि ये सभी लोग वहां तक जाएंगे, लेकिन सर्किट हाउस के बाहर रुक जाएंगे. स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद ने अकेले सीएम से मुलकात करने की बात भी कही. लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों ने उनकी बात नहीं सुनी. इससे नाराज अविमुक्‍तेश्‍वरानंद ने रोके जाने को अपमान बताते हुए सीएम से मुलकात का बहिष्कार कर दिया और वापस लौट गए.



अविमुक्तेश्वरानंद ने सीएम योगी की तुलना औरंगजेब से कर दी
इस मसले पर स्वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद ने कहा कि यह बेहद अपमानजनक था. सीएम से मिलने के लिए बुलाया गया था, तो फिर रास्ते में रोकना नहीं चाहिए था. ऐसा किसके कहने पर क्यों किया गया, इसका बेहतर जवाब योगी आदित्यनाथ खुद ही दे सकते हैं. रोके जाने से नाराज स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सीएम योगी की तुलना औरंगजेब से कर दी. उन्होंने कहा कि कभी जो काम औरंगजेब और अन्य आक्रमणकारियों ने किए थे, वही आज सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. कॉरिडोर का विरोध करने पर से मुलाकात का समय देकर मिलने से रोका जा रहा है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि हिंदुओं के हित की बात करने वाली बीजेपी आज हिंदू हितों के खिलाफ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हिन्दुओं की सरकार में मंदिर तोड़े जा रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि इससे शक पैदा होता है कि सरकार में मौजूद लोग हिन्दू हैं भी या नहीं?


रोके जाने के बाद वापस लौट गए अविमुक्तेश्वरानंद
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने डीएम पर भी आरोप लगाया कि मुलाकात का समय तय हो जाने के बाद डीएम से सर्किट हाउस आने को कहा. उन्होंने बताया कि उन्होंने डीएम को स्पष्ट कहा था कि आन्दोलन के चलते वे पैदल ही सर्किट हाउस आ पाएंगे. इसलिए उन्होंने डीएम से यह मुलाकात कहीं और कराने को कहा ताकि वहां पैदल पहुंचने में आसानी हो. अविमुक्तेश्वरानंद ने आरोप लगाया कि डीएम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मुलाकात सर्किट हाउस में ही होने की बात कही. अविमुक्तेश्वरानंद रास्ते में रोके जाने के बाद वापस लौटे और उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार से आगे कोई भी वार्ता करने से साफ़ इंकार कर दिया.