यूपी: यौन शोषण के आरोपों में BJP नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद गिरफ्तार
यौन शोषण के आरोपों से घिरे बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें यूपी के शाहजहांपुर स्थित उनके घर से एसआईटी और यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

लखनऊ: यौन शोषण के आरोपों से घिरे बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें यूपी के शाहजहांपुर स्थित उनके घर से एसआईटी और यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था जो इस मामले की जांच कर रही थी.
इससे पहले एसआईटी चीफ नवीन अरोड़ा ने कहा था कि चिन्मयानंद प्रकरण में निष्पक्ष तरीके से विवेचना की जा रही है और टीम पर कहीं कोई दवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग इस केस से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर ना करें.
हाल ही में चिन्मयानंद पर रेप के आरोप लगाने वाली छात्रा ने कहा था कि अगर जल्द ही चिन्मयानंद को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आत्महत्या कर लेगी.
आपको बता दें कि शाहजहांपुर के एक कॉलेज से लॉ की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने दावा किया था कि स्वामी चिन्मयानंद ने उसका शोषण किया है. हाल ही में छात्रा ने एसआईटी को एक 64 जीबी की पेन ड्राईव भी सौंपी थी जिसमें 40 से ज्यादा वीडियो हैं.
क्या कहा था पीड़िता ने
पीड़िता ने बताया कि दिल्ली के लोधी कॉलोनी स्थित थाने में उसके हाथ से लिखी 12 पन्नों की शिकायत दी थी. छात्रा का कहना है कि एलएलएम में उसके दाखिले के बाद चिन्मयानंद ने अपने गुंडों की मदद से उसे बुलवाया. वे लोग उसे ऊपर के कमरे में छोड़ कर चले गए, इसके बाद चिन्मयानंद ने हमें नहाते हुए हमारा वीडियो दिखाया. उसके बाद से वह एक साल तक हमारा शारीरिक शोषण और बलात्कार करता रहा. उसका कहना है कि एसआईटी को वह वीडियो बरामद करना चाहिए.
आरोपी के वकील ने कही ये बात
वहीं दूसरी ओर चिन्मयानंद के अधिवक्ता ओम सिंह का कहना है कि वीडियो में लड़की मालिश करती हुई दिख रही है. लड़की से मालिश कराना कोई अपराध तो नहीं है, तमाम स्पा केन्द्रों में लड़कियां ही मालिश करती हैं. वीडियो में ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा है कि कोई दबाव में आकर कुछ कर रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

