पीलीभीत: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवरों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष के लोगों ने अपने जानवरों को सड़क पर छोड़ दिया है ताकि सरकार की छवि खराब की जा सके.


पीलीभीत जिले में रहने वाले किसान रामबहादुर अपने खेत में जानवरों का चारा लेने गए थे, तभी उन पर साडों ने हमला कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


बीमार बेटी का इलाज कराने अलीगढ़ पहुंचे मुस्लिम परिवार पर भीड़ का हमला


घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


इस घटना पर मीडिया के लोगों ने पीलीभीत के प्रभारी मंत्री से उस वक्त सवाल किया जब वह दो दिनों के दौरे पर पहुंचे. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मौर्य ने घटना पर दुख जताया और कहा कि पीड़ित को उचित मुआवजा दिया जाएगा.


बिग बॉस फेम स्वामी ओम ने चिन्मयानंद को बताया बेकसूर, कहा हिन्दू संतों के खिलाफ हो रही है साजिश


उन्होंने कहा कि जानवरों को सरकार ने तो नहीं छोड़ा... उन्हें लोगों ने ही छोड़ा है. लोग दूध निकालने के बाद उन्हें सड़कों पर छोड़ देते हैं. विपक्ष के लोग भी इस काम को करते हैं ताकि सरकार को बदनाम किया जा सके.


स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार तो आवारा पशुओं से निपटने के लिए गौशालाएं बनवा रही है ताकि लोगों को परेशानी ना हो.