इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के सलेमपुर के बीजेपी सांसद रवीन्द्र कुशवाहा को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है. इन पर ग्राम पंचायत चकप्रेमा उर्फ भटवाचक के सफाईकर्मी संजय कुमार का ग्राम पंचायत अहिरौली तबादला करने का दबाव डालने का आरोप है.
यूपी सरकार और आरोपी सांसद को नोटिस जारी
कोर्ट ने इस मामले में यूपी सरकार और आरोपी सांसद रवींद्र कुशवाहा को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है. यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज नकवी ने सफाई कर्मी संजय कुमार की याचिका पर दिया है. याचिका पर अधिवक्ता परवेज इकबाल अंसारी ने बहस की.
'राजनीतिक हस्तक्षेप पर किया गया सफाई कर्मी का तबादला'
22 मई साल 2017 को जिला पंचायत अधिकारी बलिया के आदेश में कहा गया है कि दूरभाष पर सांसद की शिकायत मिली जिस पर सफाई कर्मी का तबादला किया जा रहा है. याची का कहना है कि तबादला राजनीतिक हस्तक्षेप पर किया गया है जो तबादला नीति के विरूद्ध है.
कोर्ट ने तबादले पर रोक लगाते हुए मांगी जानकारी
कोर्ट ने तबादले पर रोक लगाते हुए स्थायी अधिवक्ता से जानकारी मांगी है. कोर्ट का कहना था कि तबादला करने से पहले अधिकारी ने स्वतंत्र रूप से अपने मस्तिष्क का प्रयोग नहीं किया बल्कि राजनीतिक दबाव में सफाई कर्मी का तबादला किया.