ललितपुर: ललितपुर के एक गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां एक दलित महिला को भूत-प्रेत बाधा दूर करने के नाम पर बलात्कार का शिकार होना पड़ा. दरअसल बीमार महिला को भूत-प्रेत बाधा दूर करने वाले ढोंगी तांत्रिक के पास ले जाया गया. जहां उसने पति के सामने ही महिला का रेप कर दिया. पुलिस ने मामले को दर्ज कर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है.


ये दर्दनाक दास्तान कस्बा तालबेहट के गांव कड़ेसरा की है. बताया गया कि एक दलित महिला की तबियत बहुत खराब थी. शहर में रहने वाले लोगों से गांव का जीवन एक दम अलग होता है. यहां दलित समाज के पास इलाज के लिए पैसे नहीं रहते हैं. वह जो भी मजदूरी करते हैं. वह एक या दो दिन के राशन पानी में खतम हो जाता है.


चखने को लेकर हुआ विवाद, बदमाशों ने मामा-भांजे के सीने में उतारीं गोलियां


दलित महिला के पति के पास इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे. इसीलिए वह गांव में रहने वाले तांत्रिक राहुल प्रजापति के पास पत्नी को ले गया. यहां उसने पति को भूत-प्रेतों का भय दिखाकर बीमार महिला के साथ कुकर्म का घिनौना खेल खेला.


यूं हुआ झाड़फूंक के नाम पर रेप
तालबेहट पुलिस उपाधीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि तांत्रिक महिला को उसके पति के साथ जंगल में ले गया. वहां उसने पति को रोककर कहा कि मुड़कर मत देखना वर्ना भूत प्रेत का साया तुमपर हो जायेगा. तंत्र विद्या करनी है तुम रुको. इसके बाद उसने महिला के साथ रेप किया.


जर्मन शख्स के साथ होटल में छेड़छाड़ और मारपीट, मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी


महिला से भी कहा कि यदि यह बात पति को बताई तो तुम्हारे पति पर डायन आक्रमण कर देगी, इसमें पति की मौत भी हो सकती है. महिला ने मौके पर तो कुछ नहीं बताया, मगर घर जाकर उसने साहस के साथ सारी कहानी बयां कर दी. पुलिस ने ठग तांत्रिक राहुल पर दलित अधिनियम और रेप का मुकदमा दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.


गांव में रहने वाले एक बुजुर्ग ने बताया कि महिला की सास भी उस तांत्रिक के पास बहुत जाती थी. वह तांत्रिक के पास जाकर ठीक भी हो जाती थी. इसीलिए उस महिला का तांत्रिक पर विश्वास बढ़ गया. बताते चलें कि यह एक अकेला गांव नहीं है. ऐसे कई गांव हैं जहां झाड़ फूंककर इलाज करने के बहाने लोगों को ठगा जाता है.