उम्मीदवारी रद्द करने के चुनाव आयोग के फैसले को तेजबहादुर ने दी कोर्ट में चुनौती
बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने निर्वाचन आयोग के उस फैसले को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जिसमें वाराणसी लोकसभा सीट से यादव की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई थी.
नई दिल्ली: बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने निर्वाचन आयोग के उस फैसले को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जिसमें वाराणसी लोकसभा सीट से यादव की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई थी. यादव वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते थे.
तेज बहादुर यादव ने जवानों को दिए जाने वाले भोजन के बारे में शिकायत करते हुए एक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया था. इसके बाद 2017 में यादव को बीएसएफ से बर्खास्त कर दिया गया था. सपा ने तेज बहादुर को वाराणसी संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाया था.
तेज बहादुर यादव ने अपनी याचिका में कहा है कि आयोग का निर्णय भेदभावपूर्ण और अतार्किक है, इसे रद्द किया जाना चाहिए. सपा ने शुरू में मोदी के खिलाफ शालिनी यादव को टिकट दिया था लेकिन बाद में उसने प्रत्याशी बदल कर, बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर को वाराणसी संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया.
चुनाव आयोग ने बुधवार को यादव का नामांकन रद्द कर दिया था. वाराणसी के निर्वाचन अधिकारी (आरओ) ने यादव द्वारा दाखिल नामांकन के दो सेटों में विसंगति को लेकर नोटिस जारी किया था. यादव ने 24 अप्रैल को दाखिल दस्तावेजों में कहा था कि उसे बीएसएफ से बर्खास्त किया गया है.
लेकिन 29 अप्रैल को सपा उम्मीदवार के तौर पर दाखिल दूसरे सेट में इस सूचना का जिक्र नहीं किया गया था. इसके साथ ही यादव को बीएसएफ से अनापत्ति प्रमाण (एनओसी) भी जमा करना था, जिसमें बर्खास्तगी के कारण बताए जाने थे.
यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि उसने चुनाव लड़ने से रोकने के लिए "तानाशाही कदम" का सहारा लिया. यादव ने दावा किया था, "मेरा नामांकन खारिज कर दिया गया जबकि मैंने बीएसएफ से एनओसी जमा किया था जिसे आरओ ने जमा करने को कहा था." यादव ने संवाददाताओं से कहा था, "मैं एक किसान का बेटा हूं और मैं यहां किसानों तथा जवानों की आवाज उठाने के लिए था."
वाराणसी से सटे जिलों में नक्सली हमले को लेकर अलर्ट, डीजी लॉ एंड आर्डर ने दिए सख्ती बरतने के निर्देश
वाराणसी से खारिज हुआ तेज बहादुर यादव का पर्चा, कहा- अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
वाराणसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे रेल मंत्री पीयूष गोयल, अचानक चली गई लाइट
वाराणसी से गठबंधन उम्मीदवार तेज बहादुर यादव को मिला नोटिस, उम्मीदवारी पर फंस सकता है पेंच
तेज बहादुर को वाराणसी से टिकट देने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही ये बड़ी बात