पटना: लालू यादव के कमरे में बैठने पर बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वह उनके कमरे में बैठे थे, लेकिन कुर्सी पर नहीं. पार्टी की कमान संभाले जाने के सवाल पर तेजप्रताप ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि लालू प्रसाद यादव जो कहेंगे वो मानेंगे.


दरअसल, तेज प्रताप ने आज आरजेडी के कार्यालय में घुसकर लालू के चैंबर पर कब्जा कर लिया था. लालू यादव फिलहाल रांची जेल में हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते दफ्तर में उनका कमरा और कुर्सी खाली रहती है. इसी कुर्सी पर तेजप्रताप ने कब्जा जमा दिया है. तेज प्रताप न जनता दरबार भी लगाया. इनके जनता दरबार में गोपालगंज, अररिया और सासाराम जिले से कुछ लोग फरियाद लेकर आए.


जनता दरबार में फरियाद लेकर आए लोगों की समस्या सुनने के बाद तेजप्रताप यादव ने कभी डॉक्टर तो कभी थानेदार को फोन किया. इससे पहले तेजप्रतात यादव ने कुछ दिनों पहले ही प्रतिदिन जनता दरबार लगाने की घोषणा थी. जिसकी शुरुआत आज से हो गई है. पार्टी के नेताओं के मुताबिक तेजप्रताप यादव हर दिन लगभग चार घंटे लोगों की समस्याएं सुनेंगे और समाधान करने की कोशिश करेंगे.


इससे पहले तेजप्रताप यादव ने कहा था कि तेजस्वी सीएम बने या पीएम पार्टी मैं चलाऊंगा. लालू के दफ्तर पर कब्जा करके तेज प्रताप यही साबित करना चाह रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष पद की गरिमा के साथ तेज प्रताप ने मजाक किया. पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी पर इस तरह बैठना और अपना कब्जा दिखाना उनके 'खिलाफ' जा सकता है.


यह भी पढ़ें-


छात्रा ने पहन रखा था हिजाब, नहीं देने दी गई NET परीक्षा

बिहार: तेज प्रताप ने लालू के दफ्तर पर किया 'कब्जा', विधायक होने के नाते मांगा अलग घर

देखें वीडियो-