पटनाः बिहार में चमकी बुखार या एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) बीमारी का कहर लगातार जारी है. इस बुखार के कारण अबतक 93 बच्चों की मौत हो चुकी है. बच्चों की मौत को लेकर तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को घेरा है. उन्होंने कहा कि कुछ भी कीजिए इन बच्चों को बचा लीजिए.
तेज प्रताप ने कहा, ''सुशासन बाबू, माना कि ये 5-10 वर्ष के मासूम बच्चे किसी दल के वोटर नहीं हैं लेकिन क्या इन सैकड़ों मासूमों की जान आपके सुशासन की जिम्मेदारी नहीं हैं? नीतीश बाबू हम राजनीति बाद में कर लेंगे अभी इन मासूमों की जिंदगी ज्यादा जरूरी है. कुछ भी कीजिए इन बच्चों को बचा लीजिए.''
तेज प्रताप ने कहा, ''मासूम बच्चों की किलकारियां उनके मां-बाप की चीख में बदलते जा रही है. सुशासन बाबू अब भी आप सो रहे हैं.'' बता दें कि तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से विधायक हैं.
नहीं थम रही है मौत
बता दें कि राज्य में चमकी बुखार के कारण बच्चों की मौत थम नहीं रही है. अस्पताल में मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा है कि बेड कम पड़ रहे हैं. एक बेड पर 2-3 बच्चों को रखा जा रहा है.
राज्य में बीमारी पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी हॉस्पिटल पहुंचकर वहां का जायजा ले चुके हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और डॉक्टरों को इस भयंकर बीमारी से निपटने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश देने के साथ एईस से पीड़ित बच्चों के जल्द स्वस्थ होने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है.
चमकी बुखार का कहर: मुजफ्फरपुर में 93 बच्चों की मौत, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने दिया सभी संभव मदद का आश्वासन
बिहार में नहीं रुका चमकी बुखार का कहर ! अब तक 93 बच्चों की हुई मौत, देखिए ये रिपोर्ट