नई दिल्ली: लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने इस बात का खंडन किया है कि वे पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी वापस ले रहे हैं. हालांकि पारिवारिक सूत्रों ने कहा था कि वे मान गए हैं. उन्होंने कहा कि वे अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे. दो नवंबर को तेज प्रताप यादव ने पटना के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी.


इससे पहले भी तेजप्रताप ने ट्वीट कर ये संकेत दिए थे कि वे तलाक की अर्जी वापस नहीं लेंगे. उन्होंने कबीर के दोहे की एक पंक्ति ''टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गांठ परि जाये'' को ट्वीट किया था. माना गया कि इसका इशारा तलाक की अर्जी की तरफ ही था. इतना ही नहीं बीते कई महीने से तेजप्रताप अपने घर नहीं गए हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि जब तक परिवार उनके फैसले का समर्थन नहीं करता है तब वे वापस नहीं जाएंगे. ऐसे में वे बीते कई महीनों से अपने घर से बाहर रह रहे हैं.





अब बिहार सरकार तेज प्रताप यादव को नया बंगला आवंटित करने जा रही है. पटना के 2 M, स्ट्रैंड रोड का बंगला तेज प्रताप को आवंटित होने जा रहा है. भवन निर्माण विभाग ने बंगले के आंवटन के लिए अपनी सहमति दे दी है और अब विधानसभा अध्यक्ष की औपचारिक अनुमति मिलते ही बंगला तेज प्रताप के नाम से आवंटित हो जाएगा.


बता दें कि  12 मई 2018 को तेज प्रताप यादव की शादी ऐश्वर्या राय से हुई थी. ये शादी बड़े धूमधाम से हुई थी और इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई बड़े चेहरे शामिल हुए थे. ऐश्वर्या राय महागठबंधन सरकार में मंत्री रहे चंद्रिका राय की बेटी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती हैं. चंद्रिका राय बिहार के सारन जिले के परसा से आरजेडी के विधायक हैं.


यह भी देखें