पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने ‘लालू लीला’ के जवाब में सुशील मोदी और नीतीश कुमार पर किताब लिखने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि वे ‘लालू लीला’ के जबाव में ‘नीतीश-मोदी लीला’ लिखेंगे. बहुत जल्द ही उनकी किताब बाजार में आएगी. पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप एक कार्यक्रम में भाग लेने मोतिहारी पहुंचे थे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो भी 'नीतीश-मोदी लीला' लिख रहे हैं. इस दौरान तेजप्रताप ने दोनों भाइयों के बीच अनबन होने की बात को अफवाह बताया. उन्होंने कहा कि यह विरोधियों की चाल है.


शत्रुघ्न सिन्हा आरजेडी में शामिल होते हैं तो ये अच्छा होगा: तेज प्रताप यादव


तेजप्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी में फूट है. हमारे परिवार के बारे में ये सब आरएसएस और बीजेपी-जेडीयू के लोग झूठा प्रचार करते हैं. बीजेपी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के आरजेडी में शामिल होने की बात पर उन्होंने कहा कि वह अगर पार्टी में शामिल होंगे तो अच्छी बात होगी. दरअसल, तेजप्रताप यादव मोतिहारी के सूरजपुर गांव में दशहरा महोत्सव में भाग लेने पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों का बेवाक जबाव देते हुए नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द वह नीतीश और मोदी लीला लिखेंगे. जिसे सबसे पहले पत्रकारों को दिया जाएगा.


बता दें कि इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद पर अपनी पुस्तक ‘लालू लीला’ लिखी है. किताब में सुशील कुमार मोदी ने विस्तार से बताया है कि किस तरह लालू यादव ने अपने परिवार को अरबपति बनाने के लिए अपने पोजिशन का बेरहमी के साथ दुरूपयोग किया है. किताब के अनुसार 15 साल तक बिहार की बागडोर अपने हाथ में रखकर और पांच साल तक रेलवे मंत्री की कुर्सी पर बैठकर लालू यादव ने अपने और परिवार के नाम पर कुल 141 बेशकीमती भूखण्ड, 30 फ्लैट और छह आलीशान बंगले बटोरे.