लालू यादव से मिलने के बाद से वाराणसी में हैं तेज प्रताप, मां राबड़ी कर रही हैं घर आने का इंतजार
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने करीब छह महीने पहले ऐश्वर्या राय से शादी की थी. शादी के बाद से ही दोनों में लड़ाईयां होने लगी.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेज प्रताप यादव पिता लालू प्रसाद यादव से रांची में मुलाकात करने के बाद अभी तक घर नहीं लौटे हैं. सूत्रों ने कहा, "तेज प्रताप की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी उनके घर लौटने का इंतजार कर रही हैं."
हालांकि, आरजेडी नेताओं का कहना है कि तेज प्रताप यादव सोमवार से वाराणसी में हैं. पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया, "तेज प्रताप के लापता होने की खबरों के विपरीत वह वाराणसी में हैं और अपने कुछ करीबी समर्थकों के संपर्क में हैं." पदाधिकारी ने कहा कि तेज प्रताप अपनी मां समेत परिवार द्वारा पत्नी एश्वर्या से अलग होने के उनके फैसले का समर्थन नहीं करने को लेकर परेशान और नाराज हैं.
पार्टी के पदाधिकारी ने आगे कहा, "तेज प्रताप मीडिया में अपने फैसले की घोषणा के बाद शांति पाने के लिए वाराणसी में हैं. वह एक गंभीर धार्मिक व्यक्ति हैं, लेकिन उनके फैसले को परिवार से मंजूरी नहीं मिली है. वह जल्द ही घर लौट सकते हैं." अपनी शादी के अंतिम कुछ महीनों में तेज प्रताप ने कई दिन वृंदावन में बिताए हैं. उन्होंने दो नवंबर को पटना कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी.
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने करीब छह महीने पहले ऐश्वर्या से शादी की थी. शादी के बाद से ही दोनों में लड़ाईयां होने लगीं. उन्होंने पिछले दिनों एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा था कि पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी के सामने भी झगड़ा हुआ. अब वो पत्नी को तलाक देने के अपने फैसले पर अड़ गए हैं.