परिवार से अलग रहना चाहते हैं तेज प्रताप यादव, कर रहे हैं नए घर की तलाश
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपने परिवार के लोगों से नाराज चल रहे हैं. वह उन लोगों के साथ नहीं रहना चाहते हैं और अपने लिए एक अलग घर की तलाश कर रहे हैं.
पटना: पिछले करीब एक महीने से घर से अलग रह रहे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव घर वापस जाने के मूड में नज़र नहीं आ रहे हैं. एक अलग बंगले की मांग को लेकर वो कई दफा भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी से बात कर चुके हैं, यहां तक कि पिछले दो दिनों से वो मुख्यमंन्त्री नीतीश कुमार से भी बात करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उन्हें पटना में बतौर पूर्व मंत्री एक अलग बंगला मिल सके.
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव चाहते हैं कि उन्हें पटना में 2, हार्डिंग रोड का बंगला आवंटित हो जाये ताकि वो अपने परिवार से अलग रह सकें. फिलहाल घर से अलग रह रहे तेज प्रताप दर-दर भटक रहे हैं, पिछले डेढ़ महीने में उनका ज्यादातर समय वृंदावन-मथुरा में ही बीता है. इन सबके बीच पिछले डेढ़ महीने के दौरान कल पहली बार तेज प्रताप का सामना मां राबड़ी देवी से हुआ.
कल जिस शादी समारोह में राबड़ी देवी और तेज प्रताप की मुलाकात हुई थी उस शादी में तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय भी पहुंचे थे लेकिन दोनों ने ही तेज प्रताप से मुलाकात नहीं की. अपने मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने पटना पहुंचे तेज प्रताप से उनकी मां ने शादी समारोह में ही काफी देर तक बात की. समारोह से निकलने के बाद तेज प्रताप ने कहा कि वो नवदम्पत्ति को आशीर्वाद देने आए थे, वो उम्मीद करते हैं कि इन लोगों का जीवन सुखमय हो न कि मेरी तरह हो.
यह भी पढ़ें-
भूपेश बघेल होंगे छत्तीसगढ़ के नए सीएम, 'प्रतिद्वंदी' टीएस सिंहदेव ने ही रखा प्रस्ताव- सूत्र रायबरेली: राफेल के बहाने जमकर बरसे पीएम, कहा- रक्षा सौदों में कांग्रेस का इतिहास 'मामा' और 'अंकल' वाला देखें वीडियो-