नई दिल्ली: रांची की जेल में बंद कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद वहीं के एक डॉक्टर को भी बुलाया गया. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप को काफी बुखार हो गया जिसके कारण ऐसा हुआ. फिलहाल, तेज प्रताप वहां के ही एक होटल में ठहरे हुए हैं.
गौरतलब है कि तेज प्रताप ने शुक्रवार को पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के लिए पटना की सिविल कोर्ट में अर्जी दी थी जिसे कोर्ट ने सूचीबद्ध भी कर लिया था. कोर्ट ने इस अर्जी को सूचीबद्ध करते हुए केस नंबर 1208/2018 देते हुए इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 29 नवंबर मुकर्रर की है.
क्या तेज प्रताप के हाथ 'तलाक' एक तलवार, आखिर कौन दे रहा है इसे हवा?
ऐश्वर्या राय महागठबंधन सरकार में मंत्री रहे चंद्रिका राय की बेटी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती हैं. चंद्रिका राय बिहार के सारन जिले के परसा से आरजेडी के विधायक हैं.
ऐश्वर्या राय से तलाक पर तेज प्रताप ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं घुट-घुट कर नहीं जी सकता
शुक्रवार को जैसे ही तलाक की अर्जी की खबर आई चंद्रिका राय तेजप्रताप की मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे. तब तक तेज प्रताप रांची पिता लालू से मिलने के लिए रवाना हो चुके थे और इसके बाद उन्होंने शनिवार को मुलाकात भी की. आपको बता दें कि लालू यादव का रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ऐश्वर्या को जानें-
ऐश्वर्या ने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन और एमिटी (AMITY) यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है. 18 अप्रैल 2018 को तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की सगाई हुई थी. इसमें लालू यादव शरीक नहीं हो पाए थे क्योंकि उस दौरान एम्स में उनका इलाज चल रहा था. बाद में शादी में शरीक होने के लिए लालू यादव को पांच दिनों की पैरोल मिली थी. तेज प्रताप की शादी में खुद सीएम नीतीश कुमार भी शरीक हुए थे.