मां से मुलाकात के बाद तेज प्रताप का एलान- आज से मेरा मुख्यमंत्री तेजस्वी, फरियाद लेकर उसी के पास जाऊंगा
दरअसल अपनी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी देने के बाद से ही तेजप्रताप यादव ने परिवार से दूरी बना ली थी. तेजप्रताप यादव पटना में रहते हुए भी अपने घर नहीं जा रहे थे और परिवार से अलग एक दूसरा बंगला भी ले लिया है.
पटना: परिवार से दूरी बनाकर रह रहे लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने आज सारे गिले-शिकवे भुलाकर अपनी मां राबड़ी देवी से मुलाकात की. नए साल के पहले दिन तेजप्रताप यादव ने मां राबड़ी देवी का आशीर्वाद लिया. हालांकि ये मुलाकात राबड़ी आवास में न होकर तेजस्वी के सरकारी बंगले में हुई. लगभग दो महीने बाद तेज प्रताप घर पहुंचे, वो अपने माता-पिता के घर (10, सर्कुलर रोड) नहीं गए बल्कि अपनी मां को फोन कर तेजस्वी के बंगले पर बुलाया और वहीं जाकर मुलाकात की.
कुछ दिन पहले एक शादी समारोह में भी तेज प्रताप की राबड़ी देवी से मुलाकात हुई थी हालांकि उस दिन भी तेज प्रताप और तेजस्वी एक-दूसरे के सामने आने से बचते दिखे और आज जब तेज प्रताप अपनी मां से मिलने तेजस्वी के घर पहुंचे तब तेजस्वी दिल्ली में मौजूद थे.
दरअसल अपनी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी देने के बाद से ही तेजप्रताप यादव ने परिवार से दूरी बना ली थी. तेजप्रताप यादव पटना में रहते हुए भी अपने घर नहीं जा रहे थे और परिवार से अलग एक दूसरा बंगला भी ले लिया है. पारिवारिक वजहों से नाराज़ चल रहे तेज प्रताप अपनी मां राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी यादव से दूरी बनाकर रह रहे थे. लेकिन आज नए साल के मौके पर तेज प्रताप ने मां राबड़ी देवी से मुलाकात की, लेकिन इस मुलाकात के लिए तेज प्रताप 10 सर्कुलर रोड न जाकर तेजस्वी के बंगले पर गए. तेज प्रताप ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनकी पत्नी ऐश्वर्या अपने ससुराल में राबड़ी देवी के साथ ही रह रही हैं और तेज प्रताप नहीं चाहते कि उनका अपनी पत्नी से किसी भी तरह से आमना-सामना हो.
मां से मुलाकात के बाद वापस पार्टी दफ्तर में जनता दरबार लगाने पहुंचे तेज प्रताप ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में एलान किया कि आज से उनका मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव है और आज के बाद से वो किसी भी फरियाद को लेकर नीतीश कुमार नहीं बल्कि तेजस्वी के पास जाएंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास जाने से कोई फायदा नहीं है, मैंने फुलवारीशरीफ थानेदार के खिलाफ शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. तेज प्रताप ने कहा कि नीतीश चाचा नए साल के मौके पर हमें गिफ्ट देंगे लेकिन नहीं दिया.
मां से मुलाकात के बाद भावुक तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने मां का आशीर्वाद लिया है. तेज प्रताप ने कहा कि मां से मिलने के बाद उन्हें ताकत मिली है. हालांकि पारिवारिक कलह पर बात करते हुए तेज प्रताप ने स्पष्ट कर दिया उनका रुख बिल्कुल साफ है और वो अपने फैसले से पीछे हटने वाले नहीं हैं. तेज प्रताप ने कहा कि अब वो सात्विक जीवन जीना चाहते हैं. तेज प्रताप ने दावा किया कि इस लड़ाई में उनकी मां उनके साथ हैं और आज मां से मिलने के बाद उन्हें अब किसी तीर्थ जाने की जरूरत नहीं है.