नई दिल्ली: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बाद अब उनके बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा कि राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहिए. तेजप्रताप ने कहा कि वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का समर्थन करते हैं. न्हें पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहते हुए सामने आए हुए चुनौतियों का सामना करना चाहिए. देश को उनके जैसे युवा नेतृत्व की जरूरत है.
ऐसा कहा जा रहा है कि चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. लालू यादव ने आज द टेलीग्राफ में छपी एक खबर का लिंक साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ''राहुल गांधी की इस्तीफा देना आत्मघाती होगा. बीजेपी को उखाड़ फेंकने का विपक्षी पार्टियों का मकसद था लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर यह धारणा बनाने में हम असफल रहे.''
लालू यादव ने 'गोपालगंज टू रायसीना पुस्तक' के लेखक नलीन वर्मा से लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. वर्मा प्रशासन से अनुमति लेने के बाद उनसे शनिवार को मिले थे. इस दौरान लालू यादव ने राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश पर कहा कि यह न सिर्फ उनकी पार्टी के लिए बल्कि सभी सामाजिक और राजनीतिक ताकतों के लिए आत्मघाती होगा जो संघ परिवार (आरएसएस) के खिलाफ लड़ रहे हैं.
उधर शशि थरूर ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी से कांग्रेस को बाहर निकालने के लिए राहुल सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को 'ख़त्म' मान लेना बहुत जल्दबाजी होगी क्योंकि देश की सबसे पुरानी पार्टी अभी सक्रिय है और अपनी मौजूदगी बनाए हुए है.