पटना: लंबे अरसे बाद एक्शन में लौटे तेज प्रताप यादव ने ऐलान कर दिया है कि वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. आज तेज प्रताप आरजेडी कार्यालय पहुंचे और वहां पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. तेज प्रताप ने दो टूक कह दिया कि उनका मुकाबला बीजेपी और आरएसएस से है और मिशन 2019 के लिए उन्होंने कमर कस ली है.
अंदर और बाहर दोनों तरह के विरोधी खतरनाक
आरजेडी कार्यालय में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी के अंदर और बाहर दोनों जगह मौजूद विरोधी खतरनाक हैं. देश हित में अगर बीजेपी और उसके सहयोगी दल से मुकाबला करना है, तो वहीं पार्टी के अंदर मौजूद विरोधियों को भी शिकस्त देनी है. तेज प्रताप ने कहा कि वह पूरी तरह से अपने फॉर्म में है और अपने विरोधियों को जवाब देना उन्हें आता है. उन्होंने कहा कि जब से उनके विरोधियों को उनकी वापसी की खबर मिली है वह दुम दबाकर भाग खड़े हुए हैं.
घर वापस नहीं जाएंगे तेजप्रताप
तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर फिलहाल 10 सर्कुलर स्थित अपने घर नहीं लौटेंगे. तेज प्रताप ने कहा कि उनके पास रहने को अपना घर नहीं है और वह सरकार से लगातार सरकारी आवास की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके साथ हो रहा सलूक बिहार की जनता देख रही है.
कृष्ण के बिना अर्जुन असफल
अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को अर्जुन बताने वाले तेज प्रताप यादव ने दो टूक कह दिया की कृष्ण के बिना अर्जुन को सफलता मिलनी मुमकिन नहीं. तेज प्रताप ने कहा कि वह कभी भी पार्टी से दूर नहीं हुए हैं और मिशन 2019 को लेकर वह पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे. तेज प्रताप ने यह भी कहा कि कृष्ण के हाथ से निकला सुदर्शन विरोधियों का नाश करेगा. उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई नीतीश कुमार से नहीं बल्कि, आरएसएस और बीजेपी से है.
यह भी पढ़ें-
देखें वीडियो-