बिहार के बाद दिल्ली की राजनीति में दम दिखाने की तैयारी में हैं तेजस्वी यादव?
तेजस्वी यादव ने 2019 के चुनावों को लेकर बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि ये लोकसभा चुनाव मंडल, अंबेडकर और गांधी वर्सेस गोडसे और गोलवलकर होगा.
नई दिल्ली: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार के बाद अब दिल्ली की राजनीति में अपना दम दिखाने की तैयारी कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने एलान किया है कि आरजेडी का छात्र संगठन जेएनयू में 14 सितंबर को होने वाले चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगा. यह प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए होगा और फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक आरजेडी से जयंत कुमार ने अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन भी भर दिया है. तेजस्वी यादव ने 2019 के चुनावों को लेकर बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि ये लोकसभा चुनाव मंडल, अंबेडकर और गांधी वर्सेस गोडसे और गोलवलकर होगा.
तेजस्वी का पीएम पर हमला
तेजस्वी यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गड़बड़ मोदी और बड़बड़ मोदी हैं उन्होंने वादे तो कई किए लेकिन पूरा एक भी नहीं किया. इसी का नतीजा है कि देश भर में तेल के दामों में आग लगी हुई है और अगर यही हालात रहे तो तेल की कीमत सौ रुपए प्रति लीटर के पार भी पहुंच जाएगी.
नीतीश कुमार को बताया डरपोक
तेजस्वी यादव ने इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला करते हुए कहा कि अगर पता होता कि चाचा इतने डरपोक हैं तो हम उनके साथ गठबंधन करते ही नहीं.
लालू का जेल जाना एक साजिश
इसके साथ ही तेजस्वी ने यह भी बताने की कोशिश की कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव जो इस वक्त सजायाफ्ता हैं उसकी वजह उनके खिलाफ रची गई साजिश है. तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता शेर है जितना सताया जा रहा है वह उतना ही मजबूत हो रहे हैं.
पीएम के पकौड़े बेचने वाले बयान पर ली चुटकी
तेजस्वी यादव ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजगार के लिए पकौड़े बेचने वाले बयान पर भी चुटकी ली. तेजस्वी ने कहा मोदी कहते हैं पकौड़ा बेच कर भी रोजगार किया जा सकता है. हालांकि हम सभी लोगों का सम्मान करते हैं लेकिन सवाल यह है कि अगर देश के दो करोड़ों नौजवान पकौड़े बेचेंगे तो फिर इतने पकौड़े खाएगा कौन और इतना ही नहीं पकौड़ा बेचने के लिए भी शुरुआत में कुछ पैसा तो चाहिए ही होता है वह पैसा कहां से आएगा?