पटना: बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर अक्सर नीतीश कुमार पर हमालावर रहने वाले तेजस्वी यादव ने इस बार बिहार सरकार पर अपनी जासूसी कराने का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने लगातार ट्वीट करते हुए लिखा, "बिहार के सीएम का आवास तीन ओर से मेन रोड से घिरा हुआ है. लेकिन मुख्यमंत्री को नेता प्रतिपक्ष के निवास की तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत क्यों महसूस हुई? किसी को उन्हें बताना चाहिए कि ये छोटी मोटी चालें बेकार हैं.
वहीं एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, ''बिहार के सीएम को जब भी पहले से ही ज़ेड+ श्रेणी की सुरक्षा है और वें हाई सिक्योरिटी एरिया में रहते हैं फिर भी अपने पड़ोसी की गोपनीयता में हस्तक्षेप करने के लिए क्या हाई रिज़ॉल्यूशन एचडी सीसीटीवी कैमरे लगवाना बेहतर है?''
तेजस्वी ने बिहार में बढ़ते अपराध पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि हर गुजरते वक्त के साथ पटना क्षेत्र में एक गंभीर अपराध किया जाता है, पूरे राज्य को तो छोड़ ही दें. लेकिन असुरक्षित मुख्यमंत्री नागरिकों की सुरक्षा के बजाय विपक्षियों की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों पर नजर रखने और अपनी गोपनीयता का उल्लंघन करने के बारे में अधिक परेशान हैं.
बिहार में लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक दल एक दूसरे के ऊपर सियासी हमाला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. तेजस्वी से पहले एनडीए में नीतीश कुमार सहयोगी और आरएलएसी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी सीट बंटवारे से नाराज नीतीश कुमार पर आरएलएसपी को तड़ोने की कोशिश करने का आरोप लगा चुके हैं.
यह भी देखें: