पटनाः बिहार के गोपालगंज में ट्रिपल मर्डर केस के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने गोपालगंज में ट्रिपल मर्डर को लेकर डीजीपी से पूछा कि वह चुप क्यों हैं? तेजस्वी हत्या के मामले में विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.


तेजस्वी ने कहा, ''ये लॉ एंड ऑर्डर पर खतरा है, लोगों के जान माल को खतरा है, अगर ऐसे व्यक्ति बाहर रहते हैं तो हमलोगों को चिंता करनी चाहिए और यहीं विपक्ष की जिम्मेदारी है. हमने सरकार को लगातार मौका दिया है.''


उन्होंने कहा, ''इस मामले पर डीजीपी क्यों चुप हैं, लॉ एंड ऑर्डर को देखना उनका काम है और हमें आश्चर्य हुआ कि वो शिक्षा मंत्री का काम कर रहे हैं टॉपर को बधाई दे रहे हैं ठीक है पर साथ-साथ अपना काम भी उन्हें करना चाहिए था.''


पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, ''डीजीपी क्यों चुप हैं हमें पता है. उनसे हमें कोई शिकायत नहीं है हमें पता है कि वह भारी दबाव में हैं. मुख्यमंत्री का दबाव है. आखिर वह सत्ताधारी दल का विधायक है तो उसके आगे डीजीपी की कोई औकात नहीं की आदेश दें गिरफ्तारी का, ये नीतीश कुमार के दबाव में हो रहा है.''


उन्होंने कहा, ''विधायक लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है और इन्हें पता नहीं है कि विधायक कहां है और इधर एडीजी कहते हैं साक्ष्य होगा तो हम कार्रवाई करेंगे. जब चश्मदीद है जिसने अपने तीन परिवार के सदस्यों को खो दिया, वह बोल रहा है तो इनको और कौन सा गवाह चाहिए. जिसको खुद गोली लगी हो और वो बयां कर रहा है तो इससे बड़ा साक्ष्य क्या होगा?''


तेजस्वी ने कहा, ''हम लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तो क्या गोपालगंज में जब एक हजार बाइक निकलीं तो वो क्या था?'' जो वीडियो हमनें रिलीज किया उसमें जुलूस साफ दिख रहा है, एक और वीडियो में तो पुलिस को धमकी दी जा रही है. लॉक डाउन में हमने सारे नियमों को माना है.


पुलिस ने क्या कहा? 
बिहार के एडीजी जितेंद्र कुमार ने जेडीयू के विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे के बारे में बताया, ''तीन व्यक्तियों के हत्या मामले में वादी ने बयान दिया उसमें उन्होंने तीन व्यक्ति की उपस्थिति वहां दर्शायी और एक अज्ञात की. उन तीन में से दो को गिरफ्तार किया गया है. वादी द्वारा स्थानीय विधायक पर यह आरोप लगाया गया है कि साजिश में ये शामिल हैं तो इसमें हम साक्ष्य संकलन कर रहे हैं जैसे ही साक्ष्य मिलता है उसके आधार पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी, इसमे किसी प्रकार का आशंका या संदेह नहीं है.''


उन्होंने कहा, ''सीआईडी लोकल पुलिस को सहयोग कर रही है और जो भी साक्ष्य वहां मिले जैसे बुलेट मिले हैं उन सभी चीजों पर हम लोकल पुलिस को सपोर्ट कर रहे हैं, जहां तक अन्य तरह के एविडेन्स कलेक्ट करना है लोकल पुलिस कर रही है और हम उन्हें साइंटिफिक एविडेन्स कलेक्ट करने में सपोर्ट कर रहे हैं.''