मास्क लगाकर तेजस्वी और तेजप्रताप ने दिया कोरोना से बचने का संदेश, पार्टी का प्रशिक्षण शिविर रद्द होने पर जताया अफसोस
तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने मास्कर लगाकर कोरोना वायरस से बचने का संदेश दिया. वहीं सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी के बाद पार्टी का प्रशिक्षण शिविर रद्द होने को लेकर अफसोस जताया.
पटना: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आरजेडी ने राजगीर में चल रहे प्रसिक्षण शिविर को रद्द करना पड़ा. तेजस्वी यादव ने इसको लेकर अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में गाइडलाइन जारी किया गया है. हमने भी इसका पालन किया है. वहीं राबड़ी देवी आवास पर बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी यादव को मास्क पहनाया. तेजस्वी ने समर्थकों को भी मास्क दिया. तेजप्रताप ने बिहार सरकार से गुजारिश की कि लोगों के लिए मुफ्त में सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की जाए.
मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा, ''बिहार में विधान सभा का सत्र चल रहा है और इसे रोकने की जरूरत नहीं है. अभी एडवाइजरी जारी किया गया और नालंदा के डीएम ने हमारे प्रोग्राम को रद्द किया है. क्योंकि उन्हें जो सरकार से गाइड लाइन मिले हैं उसका उन्होंने पालन किया है. हम कानून को मानने वाले लोग हैं. हम वहां अपना कार्यक्रम नही करेंगे. जैसा गाइडलाइन है उसको हम सभी फॉलो करेंगे.''
तेजस्वी ने आगे कहा, ''कोरोना को लेकर देशभर में ही नही पूरे दुनिया में गाइडलाइन जारी किया गया है. जितने भी पब्लिक प्लेस हैं, सभी को बंद कर दिया गया है. प्रशिक्षण शिविर को देखेंगे कि आगे क्या करेंगे. हालांकि हजारों की संख्या में हमारे कार्यकर्ता वहां पहुंच चुके हैं. हमलोगों का प्रोग्राम पहले से ही निर्धारित था. सरकार को इसके लिए विशेष अनुमति देनी चाहिए थी. वहां सभी लोगों के खाने-पीने का इंतजाम था जो अब बर्बाद होगा. इसका दुख है लेकिन किया क्या जा सकता है?''
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने विधानसभा सत्र चलते रहने की वकालत की. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सत्र जारी रहे. अगर विधानसभा सत्र रद्द होता है तो जनता के बीच ये मैसेज जाएगा कि अगर विधानसभा में विधायक सुरक्षित नहीं है तो बाहर जनता कैसे सुरक्षित रहेगी. अब इसपर जो फैसला होना है वो सोमवार को होगा. बता दें कि बिहार सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी स्कूल, सिनेमाहॉल, आंगनबाड़ी, पार्क, चिड़ियाघर और म्यूजियम 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है.