पटना: डीजल की कीमत पेट्रोल से भी अधिक हो जाने के बाद सूबे की राजनीति गरमा गई है. गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव साइकिल लेकर राजधानी की सड़क पर उतरे. तेजस्वी यादव ने 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास से अपने विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की. उनके साथ  तेज प्रताप यादव और आरजेडी के अन्य नेता मौजूद रहें. इस दौरान उन्होंने ट्रैक्टर खींच पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का किया विरोध किया.


इधर, तेजस्वी के इस प्रदर्शन पर रिएक्ट करते हुए बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के राजकुमार आपको लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार मिला है. लेकिन आपकी पात्रता नहीं है क्योंकि आपकी साइकिल का जो पहिया है उसमें से भ्रष्टाचार की गंध आती है. उन्होंने कहा कि आप तो राजकुमार हैं, नीतीश कुमार ने अपने शासन काल में 1 करोड़ 32 लाख 31 हजार छात्र-छात्राओं को, समाज के गरीब तबके के बच्चों को साइकिल की सवारी बिहार में फर्राटे से कराई है. उन्होंने कहा कि आप तो भ्रष्टाचार फर्राटे से करते हैं और बिहार के बेटे-बेटी साइकिल से गांव के खेत और कस्बे से निकलकर कानून के राज और सशक्तिकरण का पर्याय बनकर उभरे हैं.


नीरज ने कहा कि कोविड-19 के दौर में देश आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है, अंतराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत बढ़ती-घटती है तो स्वाभाविक है कि लोगों के मन में चिंता है लेकिन इस चुनौतीपूर्ण समय में जो भी किया जा सकता है किया जा रहा है. राज्य सरकार भी अपने स्तर से सब्सिडी देती है इसलिए हमारा ये अनुरोध है कि तेजस्वी यादव आपको इन सवालों पर लोकतंत्र में आंदोलन का अधिकार नहीं है. आप तो महंगी और आलीशान गाड़ियों - फॉर्च्यूनर और मर्सिडीज की सवारी करते हैं. वो भी आपकी अपनी है या नहीं मैं नहीं जानता.


बिहार सरकार में मंत्री ने कहा कि यह तो प्रमाणित है आरजेडी का आप चरित्र देखें तो जब तक लक्ष्मी नहीं आती इनके नेता मुस्कुराते नहीं हैं. चाहे वो लोकसभा का चुनाव हो विधान परिषद का चुनाव हो या राज्यसभा का चुनाव हो जो इनकम की डिटेल ये लोग देते हैं उसी से साबित हो जाता है कि समाज के कमजोर तबके के कार्यकर्ताओं की वहां कोई हिस्सेदारी नहीं है, जो धन देगा उसको सम्मान मिलेगा, जो जमीन देगा उसको नौकरी मिलेगी.


इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि किसान से लेकर आम आदमी, व्यपारी मंहगाई की मार झेल रहे हैं. कोरोना से वैसे ही व्यपारी मर रहे हैं ऐसे ही आम आदमी के पॉकेट पर सेंध लगी है,. बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन गया है और ऊपर से ये 20 दिनों से खेल चल रहा है. जब कच्चे तेल की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में कम हुई है लेकिन 20 दिनों से तेल की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं. हम पूछते हैं कि क्या भारत की सरकार सही कर रही है.


तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार अपनी जेब भर रहा है इसलिए हम कह रहे हैं कि यह सरकार गरीब विरोधी है, व्यपारी और किसान विरोधी है और ये केवल पूंजीपतियों के काम कर रही हैं, आम आदमी को बहुत नुकसान होगा. ये सांकेतिक है यहां बिहार में तो लोग भूखे मर रहे हैं, आप देख रहे हैं किस तरह से लोग तबाह हैं, इसलिए साइकिल चला रहे हैं कि लोगों को पेट्रोल खरीदने में मुश्किल हो रही है.


आरजेडी नेता ने कहा कि बीजेपी के लोग प्याज की माला पहनते थे लेकिन आज तो हर चीज महंगा हो गई है  उस समय इंटरनेशल मार्कट में कच्ची तेल की कीमतें बढ़ा करती थीं अब तो कम हो रही हैं तो अब किस बात की कीमत बढ़ रही है. पेट्रोल 82 रुपये हो गया है.


कोरोना वायरस: संयुक्त सचिव के नेतृत्व में केंद्रीय दल तीन राज्यों का करेगा दौरा, फिलहाल रिकवरी रेट 57 फीसदी से ज्यादा