पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पटना लौटने पर भी विवाद खत्म होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. नीतीश के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज सिंह ने तेजस्वी यादव के बिहार वापस आने को लेकर हमला बोला है. उन्होंने पूछा है कि आखिर तेजस्वी इतने दिन तक कहां थे.


नीरज सिंह ने सवाल किया किया कि पचास दिन तक बाहर रहने के बाद बिना ट्वीट किए या फेसबुक पर बताए पटना आ गए. तेजस्वी बताएं कि आखिर इतने दिन तक कहां थे? रेड ज़ोन या ऑरेंज ज़ोन में थे ? अपना पता बताएं ? भ्र्ष्टाचार के राजकुमार तेजस्वी कोविड - 19 में बताएं कि कैसे पटना पहुंचे? अगर पटना आ गए तो या तो घर में क्वॉरंटीन रहें या क्वॉरंटीन सेंटर में जाएं.


उन्होंने आगे कहा,'' तेजस्वी राज्य सरकार द्वारा क्वॉरंटीन सेंटर में जाकर रहेंगे तो अप्रवासियों के दर्द को समझेंगे. ट्विटर से दर्द नहीं जान सकते हैं. क्वॉरंटीन सेंटर में क्या हो रहा है वो वहां जाकर देखें. अगर कोई कमी देखेंगे और सलाह देंगे तो सरकार देखेगी. सोने के चम्मच से राजनीति में आए. संघर्ष तो किए नहीं इसलिए इन्हें कुछ जानकारी होती नहीं है.''


बता दें कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव देर रात सड़क मार्ग से दिल्‍ली से पटना पहुंचे. उनके आते ही बिहार की सियासत गर्म हो गई है. तेजस्‍वी इसके पहले भी कई बार लंबे समय तक बिहार की राजनीति से ओझल रहते आए हैं.