तेजस्वी का निशाना, कहा- नीतीश और बीजेपी के हाथ-पैर फूल गए हैं, ट्रंप को भी मिला लें तो भी जनता सबक सिखाएगी
तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा है कि राजद गठबंधन के बढ़ते जनाधार और ज़मीनी हक़ीक़त को देखते हुए NDA का यह आनन-फानन में वोट कटाव रोकने के लिए किया गया प्रयास है.
पटना: शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आज नीतीश कुमार ने अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ये एलान किया.
इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आरजेडी गठबंधन के बढ़ते जनाधार को देखते हुए एनडीए का यह आनन-फानन में वोट कटाव रोकने के लिए प्रयास किया गया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''राजद गठबंधन के बढ़ते जनाधार,ज़मीनी हक़ीक़त और सर्वे का सामना करने के बाद नीतीश जी और बीजेपी के हाथ-पैर फूल गए इसलिए आनन-फ़ानन में यह वोट कटाव रोकने का प्रयास है. बिहार क्रांति व बदलाव की धरती है. ये चाहे ट्रम्प को भी मिला लें, बिहार की न्यायप्रिय जनता इनको कड़ा सबक़ सिखायेगी."
राजद गठबंधन के बढ़ते जनाधार,ज़मीनी हक़ीक़त और सर्वे का सामना करने के बाद नीतीश जी और बीजेपी के हाथ-पैर फ़ुल गए इसलिए आनन-फ़ानन में यह वोट कटाव रोकने का प्रयास है।
बिहार क्रांति व बदलाव की धरती है। ये चाहे ट्रम्प को भी मिला लें, बिहार की न्यायप्रिय जनता इनको कड़ा सबक़ सिखायेगी। — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 26, 2018
बता दें कि शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की. तेजस्वी यादव ने कुशवाहा को महागठबंधन में आने का न्यौता दिया. यह पहली बार नहीं है जब तेजस्वी यादव ने कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होने का न्यौता दिया है. तेजस्वी यादव ने ये कहते रहे हैं कि कुशवाहा को अब एनडीए छोड़ देना चाहिए. हालांकि कुशवाहा ने इसे खारिज करते रहे हैं. कुशवाहा ये साफ कर चुके हैं कि 2019 में दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा.