पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह की कल हुई मुलाकात पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह को भी निशाने पर लिया. बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, ''अमित शाह के साथ डिनर करने के बाद नीतीश कुमार ने अपने पसंदीदा साथी गिरिराज सिंह एंड कंपनी के साथ मिलकर सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है.'' उन्होंने पिछले एक साल में बढ़े अपराध, भ्रष्टाचार को लेकर भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा.





आपको बता दें कि गिरिराज सिंह ने पिछले दिनों नवादा सांप्रदायिक हिंसा के आरोपियों से जेल में जाकर मुलाकात की थी. और अपनी ही सरकार की कार्रवाई को गलत ठहराया था. उन्होंने कहा था, ''जब इसी साल मार्च में नवादा के बाइपास के पास हनुमान जी की मूर्ति को तोड़ा गया तो ये लोग (आरोपी) सामाजिक सौहार्द्र बनाने में थे. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रशासन के मन में ये बैठ गया है कि सांप्रदायिक सौहार्द्र तभी ठीक होगा जब मैं हिंदुओं को दबा दूंगा. ये दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं प्रशासन और समाज से निवेदन करूंगा की ये रवैया छोड़ दिया जाए.''


सांप्रदायिक हिंसा के आरोपियों के परिजनों से मिले गिरिराज, कहा- हिंदुओं को दबाया जा रहा है


गिरिराज सिंह की दंगा आरोपियों से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि उनकी सरकार रहे या जाए, लेकिन वो क्राइम, कम्युनिलिज़्म और करप्शन पर किसी तरह का कोई समझौता करने को तैयार नहीं हैं.


तब तेजस्वी ने कहा था, ''18 वर्षों के अज़ीज साथी गिरीराज सिंह और नीतीश कुमार अंदरखाने मिलकर ऊपर से बनावटी विरोध प्रकट करते है. RSS प्रमुख मोहन भागवत के बाद अब दोनों के साथ वर्षों से अर्जित अति विशेष नॉलेज शेयरिंग एवं ट्रेनिंग देने अमित शाह बिहार आ रहे है. कुछ दिनों बाद बिहार में साइड इफ़ेक्ट्स दिखेंगे.''


नीतीश ने 8 साल पहले BJP नेताओं को डिनर के लिए कहा था ‘ना’, कल शाह के साथ दिखाई गर्मजोशी