पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘ना-नी’ कहते सुनाई दे रहे हैं. दरअसल, शनिवार की शाम पार्टी ऑफिस में तेजस्वी यादव मीडिया से बात कर रहे थे.


एक पत्रकार ने तेजस्वी यादव के नाम को लेकर विवाद पर सवाल पूछा. सवाल का जवाब देते समय तेजस्वी, नीतीश का नाम लेते वक्त अटक गए और नाम लेने से पहले ना-नी बोल गए. तेजस्वी रुके नहीं आगे बोलते चले गए.


तेजस्वी यादव ने कहा,  ‘’अब तो हमें लगता है कि विपक्ष को ही एक अणे मार्ग जाकर सीएम को ढूंढना होगा कि मुख्यमंत्री जी कहां हैं. बिहार में हाहाकार मचा हुआ है. लोग मर रहे हैं और सीएम 90 दिनों से गायब हैं. अब विपक्ष के लोगो को उन्हें ढूंढने के लिए उनके आवास जाना होगा कि आखिर कहां हैं, कौन से बिल में छुपे हुए हैं जरा बताएं.’’


आरजेडी नेता ने आगे कहा, ‘’आपलोग ने स्पष्ट रूप से देख लिया है कि क्या बातें हैं और किसने क्या बोला इसपर ज्यादा टिप्पणी नहीं करनी. हम हमेशा जन अधिकार की बात करते हैं और काम की बात करते हैं. मजदूर किसान बेरोजगार की बात करते हैं. लॉ एंड ऑर्डर की बात करते हैं.’’


तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “दूसरी तरफ सरकार के लोगों से जो हम सवाल पूछते हैं उसका जवाब नहीं मिलता और ये बौखलाहट में अनाप शनाप बोलते हैं. ये लोग साफ तौर पर हताश और निराश है. मुख्यमंत्री ने तो हार मान ली है. आपको तो बताना चाहिए कि कोरोना के इलाज के लिए आप क्या कर रहे हैं? बेरोजगारी कैसे दूर होगी? पलायन कैसे रुकेगा? भूखे को खाना कैसे मिलेगा? किसान को सम्मान कब दीजिएगा? विपक्ष की भूमिका होने के नाते हमने सकारात्मक रूप से जो हमारी जिम्मेदारी है उस नाते सवाल पूछा है. हमने तो किसी पर व्यक्तिगत अटैक तो किया नहीं. मुख्यमंत्री वो हैं तो सवाल तो हम उन्हीं से पूछेंगे. सरकार में बीजेपी जेडीयू है तो हम तो सवाल सत्ता में बैठे लोगों से ही पूछेंगे. लेकिन भाषा का जो स्तर जिस प्रकार से गिरता आ रहा है इसपर हमलोगों को ध्यान नहीं देना है.’’


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम तो चाहेंगे कि जो लोग इतने इच्छुक हैं वो नीतीश कुमार से पूछें कि तरुण है कौन जवाब उन्हें मिल जाएगा. संपति के खुलासे पर तेजस्वी ने कहा खुलासा है तो बधाई हो.


झारखंड: लालू यादव के केक काटते वायरल वीडियो पर राजनीति तेज, अब JMM ने दिया ये बयान