पटना: बिहार बीजेपी के नेता संजय पासवान के बयान का जिक्र करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. दरअसल संजय पासवान ने अपने बयान में कहा कि अब नीतीश कुमार को बिहार छोड़कर केंद्र की राजनीति करनी चाहिए. इतना ही नहीं पासवान ने ये भी कहा कि अब बिहार में बीजेपी के किसी नेता को मुख्यमंत्री बनना चाहिए.


संजय पासवान के इसी बयान पर तेजस्वी ने नीतीश को निशाने पर ले लिया. तेजस्वी ने सवाल किया क्या सीएम नीतीश कुमार बीजेपी नेताओं की बात का खंडन करने का माद्दा रखते हैं. तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ''क्या CM भाजपाईयों की बात का खंडन करने का माद्दा रखते है? क्या यह सच नहीं है कि आदरणीय नीतीश जी ने मोदी जी के नाम पर वोट माँगकर अपना घोषणा पत्र जारी किए बिना ही BJP के घोषणा पत्र पर 16 MP बना लिए? क्या यह यथार्थ नहीं है कि हरेक बिल पर वो BJP का समर्थन कर रहे है? फिर वो अलग कैसे?'' बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया था.



बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने ये भी कहा कि अब नीतीश कुमार को जेडीयू और बीजेपी के दूसरी पंक्ति में खड़े नेताओं पर भरोसा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 15 साल का समय बहुत होता है ऐसे में बदलाव जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार के चेहरे वाले पोस्टर पर भी सवाल खड़ा कर दिया. पासवान ने कहा कि पोस्टर पर न तो जेडीयू, बीजेपी और न ही एनडीए का नाम है. ऐसे में ये जांच का विषय है कि ये पोस्टर किसकी ओर से जारी किया गया है.


इतना ही नहीं इशारों-इशारों में उन्होंने ये भी कह दिया कि बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा कौन होगा, इस पर फैसला नहीं हुआ है. हालांकि जेडीयू ये साफ कर चुकी है कि नीतीश ही चेहरा होंगे. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ये कह चुके हैं कि नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे.