पटनाः बिहार में प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान के बारे में 'आपत्तिजनक और अपमानजनक' पोस्ट करने के आरोप में अपने एक नेता की गिरफ्तारी पर बुधवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
मधुबनी जिले के जयनगर के पुलिस उपाधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में आरजेडी के जिला उपाध्यक्ष सचिन कुमार चौधरी को 25 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
उन्होंने कहा कि इस मामले को आगे की जांच के लिए पुलिस विभाग के आईटी सेल को भेज दिया गया है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चौधरी की गिरफ्तारी पर कड़ा एतराज जताते हुए ट्वीट कर आरोप लगाया, ''मैं कह रहा हूं नीतीश कुमार के आवास में शराब माफिया मटरगस्ती करते है. मुख्यमंत्री के अंग-संग रहने वाले लोग शराब पीते है. बिहार पुलिस में कोई माई का लाल मुझे गिरफ्तार करे.''
इस दौरान तेजस्वी ने कहा, ''इन बेशर्म और भ्रष्ट जनादेश डकैतों से पूछे शराबबंदी से CM आवास से कितने माफ़िया पैदा हुए है?''
किसान और युवा से नहीं मिलते PM Modi, Madi Sharma पीएम से कैसे मिली? : प्रियंका गांधी